एमपी में एक कॉल पर मिलेगी पशु एंबुलेंस,CM बोले-एंबुलेंस इंसान के लिए ही नहीं पशु के लिए भी…

एमपी में एक कॉल पर मिलेगी पशु एंबुलेंस,CM बोले-एंबुलेंस इंसान के लिए ही नहीं पशु के लिए भी…

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-आज 400 एंबुलेंस यहां खड़ी हैं, इन एंबुलेंस में सब सुविधाएं हैं। इसमें एक पशु चिकित्सक, पैरावेट, सहायक संचालक होगा। कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1962 आप नोट कर लें। अब तक एंबुलेंस 108 हुआ करती थी, अगर इंसान बीमार हुआ करता था तो एंबुलेंस घर के दरवाजे पर पहुंच जाती थी। पिछले चुनाव में जनता को जब हमारा संकल्प पत्र जारी किया था, तब हमने यह कहा था कि हम गौ माता के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करेंगे। आज वह दिन आ गया है, जब एंबुलेंस केवल एंबुलेंस इंसान के लिए नहीं गौमाता के लिए भी होगी और अन्य पशुओं का इलाज भी करना होगा तो 1962 नंबर पर फोन करेंगे तो एंबुलेंस वहां पहुंचेगी जहां बीमार गौमाता है। बीमार गौमाता को अस्पताल नहीं ले जाएं, बल्कि चलता फिरता अस्पताल उन तक पहुंच जाएगा यह अद्भुत पहल है, जिसकी शुरुआत आज हम कर रहे हैं। हर एक ब्लॉक के लिए एक एंबुलेंस रहेगी अगर गौशाला से फोन आएगा तो एंबुलेंस पहुंच जाएगी अगर गांव में किसी किसान या गोपालक के घर से फोन आएगा तो तत्काल एंबुलेंस पहुंच जाएगी और इलाज करने का काम करेगी। यह बात उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर गौ माता एंबुलेंस का शुभारंभ करते हुए कहीं। इस अवसर पर 406 पशु एंबुलेंस को रवाना किया।

गौ पूजन करते सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - Dainik Bhaskar

मुख्यमंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश में गोवंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम किया, अगर कोई गौ हत्या का पाप करेगा तो सीधे उस को 7 साल की सजा दी जाएगी। यह मध्य प्रदेश की सरकार ने कानून बना दिया है। गोवंश पर पूर्ण प्रतिबंध परिवहन के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। प्राकृतिक खेती करने वाले गोपाल को ₹900 प्रति माह गाय पालन के लिए दिए जाएंगे ताकि वह गाय और रख सके और गाय का पालन कर सकें। अभी ऐसे 22000 किसानों को हम इसी महीने में ₹900 की किस्त जारी कर रहे हैं। गाय के वैध और अवैध परिवहन को नीति बनाई है जो हमारे आदिवासी भाई बहन आदिवासी क्षेत्रों में गाय खरीदेंगे और गोपालन करेंगे तो दो गाय उन्हें देंगे और 90% सब्सिडी उन्हें सरकार देगी। 10% केवल उनसे लेगी बाकी 75 परसेंट सरकार देगी और 25 परसेंट को पलकों से लेंगे।

गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन में गौ नीति की घोषणा

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित गौ- रक्षा संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें शासकीय विभागों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठन, पर्यावरण एवं जैविक, प्राकृतिक कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध वर्ग, गोशाला संचालक, स्व-सहायता समूह, गोसंरक्षण में लगे सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मेयर मालती राय, गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र जामदार, पीएस पशुपालन गुलशन बामरा मौजूद रहे।

पशु एंबुलेंस की जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग

हर साल 77 करोड़ रुपए होंगे खर्च

पशु चिकित्सा एंबुलेंस केंद्र व राज्य शासन की संयुक्त योजना है। इनके संचालन में प्रतिवर्ष लगभग 77 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसमें केंद्र और राज्य का क्रमश: 60 और 40 प्रतिशत खर्च करेंगे। एंबुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण की सुविधा रहेगी। काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, और सहायक सह-चालक रहेंगे। एंबुलेस राज्यस्तरीय काल सेंटर से जुड़ी रहेंगी। एंबुलेंस की मानिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाएगी।

गौ संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री के सामने पांच मुख्य मांगें रखीं।

अविभाजित मप्र में दस गौसदन हुआ करते थे। विभाजन के बाद दो गौसदन छत्तीसगढ़ में चले गए। आठ गौसदनों की मप्र के जंगलों में 67सौ एकड जमीन मप्र में हैं। गौसदन भंग कर दिए गए लेकिन गौसदनों की इस भूमि पर नए कलेवर में गौवंश वन विहार विकसित करें।

मनरेगा की सहायता से मप्र में तैयार गौशालाओं की पांच-पांच एकड़ जमीन अतिक्रमण की चपेट में हैं। इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराएं।

दीप प्रज्जवलन कर गौ-रक्षा सम्मेलन की शुरुआत करते अतिथि। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

गौशालाओं में बिजली का बिल एक हजार रुपए कम कर दिया जाए।

गौशालाओं में तैयार गौ उत्पादों प्रोम वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद के क्रय के लिए सरकारी विभाग वानिकी, उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन जैसे विभागों को अनिवार्य किया जाए।

गौशालाओं में तैयार प्राकृतिक पेंट, गोनाइल का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी भवनों की पुताई सफाई में अनिवार्य कर दिया जाए।

गौरक्षा का मतलब मुसलमानों का विरोध नहीं

कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा- आने वाले दिनों में मप्र में गौरक्षा और गौसेवा की दिशा, कृषि और आर्थिक स्वाबलंबन की दिशा में कदम बढ़ाया है। उसकी आज शुरुआत हुई है। मप्र गौरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। ये सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि गौसेवकों, गौरक्षकों का कार्यक्रम है। आजादी के बाद संविधान प्रदत्त अधिकार मिले और हम अंग्रेजों से मुक्त हो गए। हमने सोचा हमारी संस्कृति को भी आजादी मिली है हमारी संस्कृति में गाय केन्द्र बिन्दु है। गाय को भी आजादी मिली है ये हमने सोचा है। आजादी के इतिहास में पहली बार संतों, गौरक्षकों पर गोली चलाकर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने बताया था कि हमें आजाद होना बाकी है।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर गौ माता एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर 400 एंबुलेंस को रवाना किया।

मुरलीधर राव ने कहा- गौरक्षा का मतलब है मुस्लिमों का विरोध। गाय की रक्षा का मतलब सिर्फ मुसलमान का विरोध कहां से हो गया। गाय की रक्षा का मतलब मुसलमान से विरोध क्यों लेते हैं। गौरक्षा, गौसेवा की बात करना सेक्युलरिज्म का विरोध करना है। इस प्रकार का व्यवहार कई सरकार ने किया है। आज भी कई पार्टियां और सरकारें ये काम कर रहीं हैं। शिवराज जी, मोदी जी और भाजपा की सरकार गौरक्षा भारत की संविधान की मूल आत्मा के अनुरूप मानकर काम करती है। हमारी संस्कृति हमारा जीवन हमारा स्वदेशी गाय केन्द्र बिन्दु है। शिवराज जी मुख्यमंत्री हैं। महाकाल दर्शन के लिए विश्व के हिन्दू लोग आते हैं। 1947 के बाद जो लगातार आते थे लोगों को लगता था आजादी मिली है लेकिन वैभव आना बाकी है। महाकाल लोक का उद्घाटन किया तो समझ आ गया सच में आजादी मिली है।

गाय की सेवा लाडली बहना की सेवा है। दुग्ध उत्पादन से लेकर विपणन के काम में महिलाएं जुडी हुई है। आने वाले दिनों में महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए कोई प्रकल्प है तो वह गाय के माध्यम से हो सकता है। जो लोग गौरक्षकों पर गोली चलाने वाले विद्धेष की राजनीति करने वालों से मुक्ति पाकर गौरक्षा के काम को आगे बढ़ाने वाली हमारी नीति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...