मंत्री रामविचार नेताम खतरे के बाहर, सीएम साय ने दी जानकारी, सड़क हादसे में घायल हुए थे नेताम

मंत्री रामविचार नेताम खतरे के बाहर, सीएम साय ने दी जानकारी, सड़क हादसे में घायल हुए थे नेताम

रायपुर । कृषि मंत्री राम विचार नेताम खतरे के बाहर है, उन्हें मामूली चोटे आई है , इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है। साय ने यह बात अस्पताल में राम विचार नेताम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही ।

कृषि मंत्री राम विचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हो गए।  उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है । इस बीच मंत्री को देखने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी अस्पताल पहुंचे । इसके अलावा रायपुर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला भी अस्पताल पहुंचा हुआ है।

मंत्री राम विचार नेताम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की।नेताम  से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रामविचार नेताम खतरे के बाहर हैं, उन्होंने मुझसे और मुख्यमंत्री से बातचीत भी की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा रामविचार नेताम बिल्कुल ठीक है।चिंता की कोई बात नही है। नेताम प्रसन्नचित है , मैंने उनसे बातचीत भी की है।

बता दे कि रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे मार्ग पर आज बड़ा हादसा हो गया. मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मंत्री घायल हुए , जिन्हें उपचार के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए धरती के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के...