जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की टीम ने दुकानों पर दबिश दी। जहां पर जांच के दौरान कई दुकानों में फर्जी आईएसबीएन नम्बर की किताबे मिली। एसडीएम अब अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेगे, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बताया जाता रहा है कि कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले भर के 65 स्कूलों की शिकायत मिलने पर जांच कराई तो भारी अनियमितताएं मिली थी। इसके बाद अब बुक शॉप पर आज पांच एसडीएम की टीम ने दबिश दे दी। जांच के दौरान दुकानों में भारी अनियमितताएं मिली, यहां तक कि संगम बुक डिपो गोरखपुर में एक ही पब्लिकेशन की बुक जिसके एक ही सिलेबस थे, अलग-अलग नाम से मिली, दोनों की पुस्तक का पाठ्यक्रम एक ही था, वहीं उनके रेट में सौ रुपए का फर्क मिला। दोनों ही बुक फे्रंडस पब्लिकेशन की थी। गोरखपुर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी बुक के आईएसबीएन नंबरों की जांच की जा रहीं है।
एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान आईएसबीएन नंबर फर्जी भी मिले है। कार्यवाही के दौरान कुछ बुक सेलर ने कहा कि स्कूलों द्वारा जिस पब्लिकेशन की बुक लिस्ट दी जा रही है वह पब्लिेशन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है, जिसके चलते अभिभावक कलेक्टर से शिकायत कर रहे है। इसी तरह अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह की टीम ने उखरी तिराहा व रामपुर में न्यू राधिका बुक पैलेस पर दबिश दी, यहां पर एसडीएम की टीम को भारी अनियमितताएं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि एसडीएम स्तर के अधिकारियों द्वारा की जांच की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।