इंदौर में नए रेलवे ट्रैक की टेस्टिंग के दौरान दसवीं की दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं और दोनों की ही मौत हो गई। गुरुवार देर शाम दोनों लड़कियां ट्यूशन से लौट रही थीं इसी दौरान यह हादसा हो गया। मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक का ट्रायल इंदौर के कैलोद हाला इलाके में चल रहा था। दोनों छात्राएं बबली मसारे (17) और राधिका भास्कर (17) ट्यूशन से वापस लौट रही थीं। जब दोनों रेलवे ट्रैक पार करने जा रही थीं, इस दौरान ही वहां ट्रायल के दौरान चलाई जा रही ट्रेन आ गई।
हादसे में दोनों छात्राओं की मौत हो गई। घटना के बाद राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रतलाम मंडल के रेलवे प्रबंधक (DRM) को जांच के निर्देश दिए गए हैं।