रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी कर दिया। इससे पहले आज सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए। उम्मीदवार जो सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
Direct link to check CBSE Class 10 Results 2023
सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हुई और 21 मार्च को समाप्त हुई। कुल 21,86,485 कक्षा 10वीं के छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके अपने अंक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम डिजीलॉकर और उमंग एप्लिकेशन पर उपलब्ध होंगे।