भिलाई में चालू हुआ IPL फैन पार्क,BCCI ने किया आयोजन, आइये देखें क्या-क्या ही इस पार्क मे…

भिलाई में चालू हुआ IPL फैन पार्क,BCCI ने किया आयोजन, आइये देखें क्या-क्या ही इस पार्क मे…

भिलाई। IPL के मैच भले ही भिलाई में न हो, लेकिन सोमवार को यहां के क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में बैठकर जरूर मैच देखा। ये संभव हुआ BCCI के फैन पार्क आयोजन से। यहां शनिवार शाम को 4-5 हजार लोगों की भीड़ पहुंची। लोगों ने बिग स्क्रीन में स्टेडियम की तरह के माहौल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ और डेल्ही कैपिटल्स वर्सेस पंजाब के मैच का लुत्फ उठाया।

इस तरह बिग स्क्रीन में मिले मैच देखने का आनंद

दरअसल BCCI ने भिलाई के सिविक सेंटर एरिया में जयंती स्टेडियम के पास स्थित दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में 13 और 14 मई को फैंस पार्क का आयोजन किया है। इस तरह का भिलाई में यह दूसरा आयोजन है। यहां क्रिकेट प्रेमी निशुल्क एंट्री लेकर खाने-पीने का आनंद लेते हुए मैदान में बैठकर IPL का आनंद ले सकते हैं।

भास्कर की टीम भी शनिवार शाम यहां पहुंची..जहां देखने को मिला, कि दिव्यांग स्टेडियम के बड़े भाग को घेरकर ​​​​​​​ओपन थिएटर टाइप की एक जगह बनाई गई थी। यहां बड़ी सी सिनेमा हाल की तरह स्क्रीन लगी थी। हैवी डेंसिटी वाले साउंड थे। हजारों लोगों के बीच जैसे ही चौके, छक्के की बौछार हो रही थी, ऐसा लग रहा था मानो क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया जा रहा है।

बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

45 शहरों में किया जा रहा है फैन पार्क का आयोजन
BCCI तीन साल बाद 20 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 45 शहरों में फैन पार्क का आयोजन कर रही है। इसमें छत्तीसगढ़ से भिलाई शहर को भी चुना गया है। भिलाई में इससे पहले भी 2019 में इस तरह का आयोजन इसी मैदान में हो चुका है।

आज ले सकेंगे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के मैच का आनंद
फैन पार्क का आयोजन 14 मई को भी किया जा रहा है। रविवार शाम को क्रिकेट प्रेमी यहां आकर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का आनंद ले सकेंगे। मैच के दौरान लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। यहां इंट्री लेने वाले फैंस को एक कार्ड दिया जा रहा है। जिसका भी नंबर लकी ड्रा में निकलेगा उन्हें आईपीएल की टीशर्ट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...