रायसेनएक। गुरुवार से कक्षा पांचवी और आठवीं की पुनः वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हुई। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक बार फिर से ऐसे बच्चों को मौका दिया है जो पांचवी-आठवीं की वार्षिक परीक्षा में गैरमौजूद रहे या कुछ विषयों में फेल हुए हैं। इन परीक्षाओं के लिए सांची ब्लॉक के 14 जन शिक्षा केंद्रों पर सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से 11:30 तक आयोजित की जा रही है।
जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक बार फिर से कक्षा पांचवी और आठवीं की पुनः परीक्षा की जा रही है। जिसमें जो बच्चे ग़ैरमौजूद रहे यह किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए या सभी विषयों में खेल रहे ऐसे बच्चों को इस परीक्षा में शामिल किया गया है। जो बच्चे पास होंगे वह आगे की क्लास में एडमिशन लेंगे जो बच्चे फेल होंगे वह इन्हीं क्लास में फिर से पढ़ेंगे। परीक्षा 22 से 28 तारीख तक आयोजित की जाएगी।