इंदौर में पहली बार रोबोट ने किया गेस्ट का वेलकम,सातवीं से नौवीं के बच्चों ने तैयार किया…

इंदौर में पहली बार रोबोट ने किया गेस्ट का वेलकम,सातवीं से नौवीं के बच्चों ने तैयार किया…

इंदौर। गौरव उत्सव के उपलक्ष्य में स्टार्टअप एण्ड आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहली बार रोबोट ने फूलों से अतिथियों का स्वागत किया। आईडीए द्वारा मंगलवार को यह कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।

बच्चों ने यह रोबोट स्टंट टेक्नोलॉजी एआई से बनाया है जो ऑटोमैटिक काम करता है। इसमें मैकेनिकल पार्ट, इलेक्ट्रॉनिक व कोडिंग तीनों हैं। ये सभी काम 7वीं से 9वीं तक के बच्चों ने तैयार किया है। बच्चों ने यह रोबोट स्टंट टेक्नोलॉजी एआई से बनाया है जो ऑटोमैटिक काम करता है।

कंपनी फॉउण्डर व सीईओ मुदित ठक्कर ने बताया कि यंगगोवेटर ने 50 से ज्यादा रोबोट अलग-अलग कंपनियों के लिए बनाए हैं। बच्चों ने यह रोबोट स्टंट टेक्नोलॉजी एआई से बनाया है जो ऑटोमैटिक काम करता है। इसमें मैकेनिकल पार्ट, इलेक्ट्रॉनिक व कोडिंग तीनों हैं। कंपनी अब तक 22 हजार से ज्यादा बच्चों को रोबोट बनाने के की ट्रेनिंग दे चुकी है।

रोबोट ने अतिथियों के स्वागत के लिए सर्व किए बुके।

संभवत: यह पहला मौका है कि जब किसी स्टार्टअप्स कॉन्क्लेव में बच्चों द्वारा बनाए गए रोबोट ने पूरे समय सर्व किया। यह देख अतिथिगण ही नहीं हॉल में मौजूद लोग भी गदगद हो गए और हॉल तालियों से गूंज उठा। यह सर्विंग रोबोट इंदौर के यंग गोवेटर कंपनी के निर्देशन में इंदौर के 7वींं, 8वीं व 9वीं के स्कूली बच्चों ने बनाया है।

खास बात यह कि कॉन्क्लेव की शुरुआत में ही स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखने को लगा। स्टेज पर जब अतिथि सांसद शंकर लालवानी, मंत्री उषा ठाकुर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा थे तो इस दौरान उनके स्वागत के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए सर्विंग रोबोट ने अतिथियों के लिए बुके सर्व किए और उनका स्वागत हुआ।

ये तीनों भी बच्चों ने ही बनाए हैं। कॉन्क्लेव में शुरू में अतिथियों का संबोधन हुआ। कॉन्क्लेव में महिलाएं स्टार्टअप्स भी शामिल थी जिनका एक सेशन रखा गया था। इसके अलावा अन्य वर्क शॉप भी हुई। दिल्ली से आए अतिथियों ने स्टार्टअप्स को सम्मानित किया।

कॉन्क्लेव में इंदौर सहित मप्र के स्टार्टअप्स शामिल हुए।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पिछले बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्टार्टअप पॉलिसी लॉन्च की थी जिसके बाद इंदौर सहित मप्र के स्टार्टअप्स नए-नए आयाम दे रहे हैं। उन्हें और आईटी प्रोफेशनल्स को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए यह कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है।

इस दिशा में इंदौर तेजी से आगे बढ़ रहा है और केंद्र ने इंदौर में तीसरे आईटी पार्क के लिए 100 करोड़ रु. की राशि दी है। इंदौर जल्द ही इस क्षेत्र में नंबर वन होगा। आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने इस पूरे कॉन्क्लेव की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...