इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन में सफल हुए विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए इस बार कड़े मुकाबले से गुजरना पड़ेगा। जेईई मेन से एडवांस में पहुंचने के लिए कटआफ बढ़ गया है। सामान्य श्रेणी में जिन विद्यार्थियों को 90.77 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं, उन्हें ही जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। पिछले चार वर्षों के कटआफ से यह ज्यादा है। 2019 में कटआफ 89.75, 2020 में 90.37, 2021 में 87.89 और 2022 में 88.44 पर्सेंटाइल था।
कटआफ में आए बदलावों को लेकर विशेषज्ञ कई तरह की राय दे रहे हैं। चूंकि थोड़े से पर्सेंटाइल के अंतर से कई विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाता है, ऐसे में कई विद्यार्थी इस बार एडवांस से बाहर हो गए हैं। परीक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जेईई मेन के पहले और दूसरे चरण का पेपर का स्तर इस बार आसान था। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि कटआफ बढ़ेगा। हुआ भी ऐसा ही।
इस वर्ष हुई जेईई मेन में यह भी खास बात देखने को मिली कि प्रोविजनल आंसर- की में सबसे ज्यादा सुधार एनटीए को करने पड़े हैं। आंसर-की में कुल 27 बदलाव किए गए। इनमें से 17 प्रश्नों के जवाबों को बदला गया। नौ सवालों के जवाबों को ड्राप किया गया। एक सवाल हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्राप किया गया। फिजिक्स में दो सवालों के जवाब बदले गए। इसमें 10 अप्रैल को सुबह की शिफ्ट के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव और 12 अप्रैल को मार्निंग शिफ्ट में ग्रेविटेशन के जवाब शामिल हैं।
इसी तरह गणित में 13 सवालों के जवाबों में बदलाव हुए। इसमें से छह सवालों के जवाब ड्राप किए गए। केमिस्ट्री में भी 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया। इसमें तीन सवालों के जवाब ड्राप किए गए।परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि पिछले कई वर्ष बाद एनटीए ने इस बार प्रश्नों का स्तर बहुत सामान्य रखा था। इसका असर परिणाम पर देखने को मिला। एनटीए की ओर से जेईई मेन के परिणाम के साथ ही आल इंडिया रैंक और कटआफ जारी की गई है।
सामान्य श्रेणी में 90.7788642, ईडब्ल्यूएस में 75.6229025, ओबीसी एनसीएल में 73.6114227, एससी 51.9776027, एसटी 37.2348772 व पीडब्ल्यूडी में कटआफ 0.0013527 पर्सेंटाइल रहा। जनरल श्रेणी के कटआफ में करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है। ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस और एससी एवं एसटी श्रेणी की कटआफ में क्रमशः 6, 12,8 और 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।
एडवांस में शामिल होने के लिए आवेदन सात मई तक
जेईई एडवांस लिए आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई है। आनलाइन पंजीयन की अंतिम तारीख सात मई है। चार जून को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे। विशेषज्ञ जीएस ठकराल का कहना है कि जेईई एडवांस परीक्षा में जेईई मेन रिजल्ट के टाप दो लाख 50 हजार छात्र आवेदन करने के लिए पात्र हैं।उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक प्राप्त करने चाहिए या संबंधित बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा में योग्यता अंक 65 फीसदी होना चाहिए। वहीं, इनके अलावा विदेशी नागरिक और प्रवासी भारतीयों को भी आइआइटी में दाखिला मिलता है, लेकिन उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होती है।
जेईई एडवांस में सामान्य श्रेणी कटआफ
वर्ष 2023 : 90.7788642
ओबीसी-एनसीएल श्रेणी
वर्ष 2023 : 73.6114227
ईडब्ल्यूएस श्रेणी
वर्ष 2023 : 75.6229025
एससी
वर्ष 2023 : 51.9776027
एसटी
वर्ष 2023 : 37.2348772