इंदोर के जु में एक बार फिर शेरनी ने 3 शावकों को दिया जन्म

इंदोर के जु में एक बार फिर शेरनी ने 3 शावकों को दिया जन्म

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय एक बार फिर शेर के शावकों की आवाज से गूंज उठा। प्राणी संग्रहालय में दो दिन पहले शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को जन्म दिया है। मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शावकों के साथ सुंदरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सुंदरी दो साल पहले भी दो शावकों को जन्म दे चुकी है। अब फिर से उसने इंदौर के लिए नया आकर्षण दिया है।

जू के बाड़े में 3 नन्हे शावकों के साथ शेरनी सुंदरी...। जामनगर को बाघ, शेर और घड़ियाल देने के बाद भी स्थानीय चिड़ियाघर में नौ टाइगर, पांच शेर और 30 घड़ियाल हैं।

भार्गव ने जू में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से लगातार चीते और शेरों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। इंदौर के प्राणी संग्रहालय को भी देश में एक अनुपम स्थान प्राप्त है। पहले भी हमारे जू में शेरनी सुंदरी ने दो साल पहले दो शावकों को जन्म दिया था। जिनके एक्सचेंज में हमने देश के दूसरे जू से कुछ एग्जॉटिक जीव-जंतु लिए थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जू में कहा- इंदौर के लिए और इंदौर के प्राणी संग्रहालय के लिए खुशी की बात है।

बता दें, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जनवरी 2023 में पांच शेर, पांच टाइगर, आठ घड़ियाल और एक जोड़ी लोमड़ी बाहर भेजी गई थी। इन्हें ग्रीन जूलॉजिकल गार्डन जामनगर की 25 सदस्यीय टीम तीन विशेष एनिमल एम्बुलेंस से ले गई थीं। इसके बाद से नए दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी, बंदर और एनाकोंडा सहित कई प्रजातियों के सांपों के आने का रास्ता भी खुल गया था। जल्द ही लोग चिड़ियाघर में 60 प्रजातियों के 150 पक्षी, बंदर और सांप देख सकेंगे। जामनगर को बाघ, शेर और घड़ियाल देने के बाद भी स्थानीय चिड़ियाघर में नौ टाइगर, पांच शेर और 30 घड़ियाल अभी भी हैं। उसी में से एक शेरनी सुंदरी ने शावक जन्म दिए हैं।

चिड़ियाघर में प्रवेश शुल्क 20 रुपए

भारतीय नागरिकों के लिए इंदौर के चिड़ियाघर में प्रवेश शुल्क 20 रुपए है। वहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए कीमत 100 रुपए रखी गई है। इसके अलावा चिड़ियाघर में स्टिल कैमरा और पाइंट शूट कैमरे से फोटो के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे। डीएसएलआर कैमरे से फोटो के लिए 100 रुपए देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...