उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने पर दो यात्री ऐसे उलझे कि दोनों की जान पर बन आई। एक को स्टेशन पर खड़े यात्री ने बचा लिया, वहीं दूसरा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंसकर नीचे गिर गया। ट्रेन गुजरने के बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे उठाया। घटना का वीडियो आरपीएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

घटना सोमवार को हुई। दो दिन बाद इसका वीडियो सामने आया। उज्जैन रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन से भोपाल की ओर जा रही थी। इस बीच करीब 2.15 मिनट पर चलती गाड़ी से एक यात्री ने उतरने की कोशिश की। वहीं अकोदिया मंडी के रहने वाला लक्ष्मीनारायण (25) ट्रेन के एस-1 कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस बीच दोनों एक दूसरे से टकरा गए। दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और लक्ष्मीनारायण प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच उलझ गया। वह पटरी पर जा गिरा। इस दौरान आरपीएफ के दो जवान कुलदीप और मगन सिंह ने तत्काल ट्रेन रुकते ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उसे मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि वह सुरक्षित है।