बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी,देखिए क्या हुआ उस बुजुर्ग को…..

बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी,देखिए क्या हुआ उस बुजुर्ग को…..

जरा सी लापरवाही आपको किस तरह मुसीबत में डाल सकती है, इसकी दो तस्वीरें सामने आई है। उज्जैन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो यात्रियों की जान पर बन आई। एक यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरा, फिर ट्रेन के साथ ही थोड़ी दूर तक घिसटा, इसके बाद पटरी पर जा गिरा, वहीं दूसरे यात्री को प्लेटफॉर्म पर एक अन्य यात्री ने बचा लिया। गनीमत ये रही कि दोनों की जान बच गई। वहीं विदिशा में एक दिलदहला देने वाली घटना में एक ट्रेन बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई। अच्छी बात यह है कि वह सही सलामत है।

पटरी के बीच लेटा रहा बुजुर्ग, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी

विदिशा के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चाटोली गांव के रहने वाले नारायण दादा (70) को पटरी के दूसरी तरफ जाना था। स्टेशन पर ब्रिज से न जाते हुए बुजुर्ग ने शॉर्टकट अपनाया और मालगाड़ी के नीचे से निकलने लगा। नारायण दादा मालगाड़ी के नीचे ही थे कि मालगाड़ी आगे बढ़ने लगी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें चिल्लाकर पटरी पर लेटने के लिए कहा। वह इतना घबरा गए थे कि हाथ-पैर सिकोड़कर लेटने की कोशिश की। इस दौरान भी वह बार-बार सिर ऊपर की तरफ उठा रहे थे। लोग उन्हें ऐसा करने से मना कर रहे थे। घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बना लिया। बुजुर्ग को किसी तरह की चोट नहीं आई है। ​​​​

नारायण दादा मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक से मालगाड़ी चलने लगी। बुजुर्ग ट्रेन को चलता देख कर घबरा गया और सिर नीचे करके वहीं लेट गए।

इस घटना के बाद नारायण दादा बुरी तरह से सहमे हुए हैं। वे किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं है। वहीं परिवार को भी जब इस बात की जानकारी लगी तो वे कानूनी कार्रवाई के डर से किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए तैयार नहीं हुए।

नारायण दादा मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक से मालगाड़ी चलने लगी। बुजुर्ग ट्रेन को चलता देख कर घबरा गया और सिर नीचे करके वहीं लेट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...