भाजपा नेता और उनके बेटे के साथ मारपीट के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया….

भाजपा नेता और उनके बेटे के साथ मारपीट के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया….

जबलपुर में शनिवार शाम आगासौद गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान भाजपा नेता की पिटाई से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम और वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है।

शनिवार को आगासौद गांव में शिव यज्ञ के दौरान पार्किंग को लेकर भाजपा नेता अतुल पटेल का राहुल यादव से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों ने एक दूसरों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ। भाजपा नेता शिव पटेल का कहना है कि राहुल यादव आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। लोगों को धमकाना, उनसे मारपीट करना यह उसका काम है। भाजपा नेता ने बताया कि श्रीराम यज्ञ के दौरान भक्तों से असामाजिक लोगों के साथ मिलकर राहुल यादव वसूली कर रहा था। और इसका जब विरोध किया गया तो मेरे बेटे और मेरे साथ मारपीट की गई।

18 फरवरी शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो अगले दिन रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें कि राहुल यादव भाजपा नेता शिव पटेल और अतुल पटेल के साथ मारपीट कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक और वीडियो सामने आया जहां पर कि भाजपा नेता शिव पटेल राहुल यादव पर लाठियों से हमला कर रहा है। भाजपा नेता से जब उनके द्वारा हाथापाई करने को लेकर पूछा तो कहना था कि मैंने आत्मरक्षा की थी।

भाजपा नेता शिव पटेल के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे जिनकी शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सुनी। एसपी का कहना था कि शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रहीं है। एसपी ने बताया कि राहुल यादव की शिकायत की गई है, जिसका पुलिस परीक्षण करवा रहीं है। इसके अलावा सीएसपी को जांच सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...