जबलपुर की कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात फिल्मी स्टाइल में शराब से भरी कार को पकड़ा। कार राज रैकवार की बताई जा रहीं है जो कि घमापुर निवासी है। पुलिस को देख कार चालक जैसे ही वहां से भागा तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछा कर रहीं पुलिस ने चालक को बाहर निकाल कर कार में रखी करीब 1000 पाव देशी शराब जप्त की। पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात जब कैंट थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घमापुर निवासी राज रैकवार अपनी अल्टो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर घमापुर से निकला है और कैंट होते हुए वह ग्वारीघाट तरफ जा रहा है। जैसे ही कार कैंट के पास से निकली तो पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछे देख चालक राज रैकवार ने कार की रफ्तार बढ़ा दी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर यादगार चौक के पास जा पलटी। कार के पलटने से राज उसमें दब गया, पीछा कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे राज को बाहर निकाला।
कैंट थाना प्रभारी अरविंद चौबे के मुताबिक राज रैकवार लंबे समय से अवैध शराब तस्करी में लिप्त था। पुलिस को राज रैकवार की अल्टो कार से 1000 पाव देशी शराब की बोतल मिली है , जिसे की पुलिस जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।