रायपुर में मंगलवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। दो दिन पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी। बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच किसी बात लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि युवक ने लड़की पर चाकू से वार उसे मार डाला और अपनी जान भी दे दी। प्यार का सफर जो 19 तारीख को इस जोड़े के निकाह के साथ शुरू हुआ वो 21 फरवरी की रात दोनों की जिंदगियों के साथ खत्म हो गया, और पीछे छोड़ गया है कई तरह के सवाल।
पुलिस लव ट्रायएंगल समेत सभी पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। घटना से पहले उस कमरे में मौजूद रही ब्यूटीशियन से भी पूछताछ की जाएगी।
मौत से दो दिन पहले ही कहकशां दुल्हन बनी थी।
मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से बृजनगर का है। अब ये बात भी सामने आ रही है कि दूल्हे असलम (22) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार को वो अजीब हरकतें कर रहा था। बहकी-बहकी बातें कर रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। युवक के ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने की बात भी सामने आई है।
असलम पेशे से मेकैनिक था। दो दिन पहले ही निकाह के बाद राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो (22) असलम की पत्नी बनकर बृज नगर स्थित उसके मकान में आई थी। मंगलवार रात को ही रिसेप्शन था। सभी लोग तैयार हो रहे थे। असलम और उसकी पत्नी कमरा भीतर से बंद करके तैयार होने गए थे तभी कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं। कमरा खोलने पर अंदर दोनों की लाशें पड़ी थी। कहकशां के शरीर पर कपड़े नहीं थे, पड़ोसियों ने ही पुलिस को खबर दी थी।
15 बार मारा चाकू
दुल्हन कहकशां के पेट, सीने, बांह और दोनों हाथाें पर जगह-जगह चाकू से वार के निशान हैं। शव की हालत देखने के बाद पता चला है कि उसके शरीर पर 15 बार चाकू से वार किया गया। असलम, कहकशां से प्यार करता था। घर वालों ने इसी वजह से दोनों का निकाह कराया था। असलम के शव की जांच में पता चला है कि उसकी जांघ पर गर्दन पर चाकू से वार किया गया। काफी खून बहने से उसकी भी मौत हो गई। कमरे के चारों तरफ खून फैला हुआ था। कहकशां की लाश बेड पर थी और उसके सिरहाने चाकू पड़ा था, जिससे ये वारदात हुई। फर्श पर औंधे मुंह असलम का शव था। कहकशां के पिता पेशे से ड्राइवर हैं।
घर वालों से कहा था शादी करूंगा तो कहकशां से ही
असलम के घर वाले उसकी शादी की तैयारियां कर रहे थे। उसने कह दिया था कि वो शादी करेगा तो सिर्फ कहकशां से ही करेगा। खबर है कि असलम के पिता उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे। मगर बेटे की जिद की वजह से उसका निकाह कहकशां से ही कराया गया। असलम के पिता ने बेटों को बृज नगर में नया मकान बनाकर दिया था ताकि शादी के बाद वो नई जिंदगी इसी घर से शुरू कर सके।
ये हुआ बीती रात
टिकरापारा थाने की पुलिस केस की जांच कर रही है। CSP राजेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 7 बजे दुल्हन को तैयार करने एक ब्यूटीशियन असलम के घर पहुंची थी। लड़के ने उसे कमरे से बाहर भेजा था फिर दोनों कपड़े बदल रहे थे। तभी कुछ ऐसी बात हुई कि दूल्हे का गुस्सा बढ़ गया उसने चाकू से दुल्हन पर वार कर दिया। चीखने की आवाजें कमरे से आ रही थीं। पुलिस को ब्यूटीशियन से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
घर पर असलम की मां मौजूद थीं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। बेटे के चिल्लाने की आवाज आई। दरवाजा बंद था। लड़के की मां ने जब खिड़की से झांका तो दोनों की खून से सनी लाशें पड़ी दिखी और फिर पुलिस को खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा और घर को सील कर दिया गया। अब बुधवार को घर की जांच की जा रही है, परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
किसने किसको मारा इस सवाल का जवाब ढूंढ रही पुलिस
पुलिस अफसरों ने कहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद एक दूसरे पर हमला करने के हालात बने होंगे। दूल्हे के पास मौजूद खंजर नुमा चाकू से असलम ने पहले कहकशां पर वार किया होगा । बेड पर खून बिखरा हुआ था। असलम की गर्दन पर चाकू से वार के निशान है और उसकी जांघ पर भी। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि पहले असलम ने पत्नी पर वार किया होगा। इसके बाद बीच बचाव में कहकशां ने भी असलम को चाकू मारा होगा। हालांकि एक गुंजाइश असलम के खुदकुशी करने की भी है। शव की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
अस्पताल के बाहर बवाल, रिसेप्शन की जगह तोड़-फोड़
रात में जब दोनों के शव अंबेडकर अस्पताल जांच के लिए भेजे गए तो लड़की वालों अस्पताल का घेराव कर दिया। बड़ी तादाद में लोग अस्पताल पहुंच गए थे। शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में जहां रिसेप्शन था वहां लड़की के घर वालों ने तोड़-फोड़ कर दी थी। हालात बिगड़ न जाएं इस डर से पुलिस ने असलम के घर और थाने में फोर्स बढ़ा दी थी। रिसेप्शन की जगह पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। राजातालाब इलाके में भी सैंकड़ों लोग जमा हो गए थे। सभी के मन में इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह रही होगी यही सवाल था।