स्कूल बस डिवाइडर में घुसी!​​​​​​​ड्राइवर को गंभीर चोट…

बुधवार सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अलका टॉकीज के सामने उस वक्त हुआ, जब बालाजी पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेने बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। अचानक सामने से ऑटो रॉन्ग साइड से आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर राजेश ने बस को डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। बस का अगला हिस्सा डिवाइडर से जा टकराया।

गनीमत रही कि घटना के समय बस में बच्चे नहीं बैठे थे। बस में ड्राइवर के अलावा कंडक्टर था। हादसे के दौरान ड्राइवर का पैर जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बस से नीचे उतारकर डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

हो सकता था बड़ा हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यदि बस चालक बस को डिवाइडर की तरफ नहीं मोड़ता तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। लिहाजा कहना गलत नहीं होगा कि ड्राइवर की सूझबूझ से यहां एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं स्कूल बस में स्कूली छात्र भी नहीं थी, जिससे एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई।

डिवाइडर भी हुआ क्षतिग्रस्त

इस हादसे के बाद अलका टॉकीज के सामने स्थित डिवाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, घटना की सूचना मिलते ही कुंडीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...