बिलासपुर में गुंडे-बदमाशों से निजात दिलाएंगे नए एसपी!IPS संतोष कुमार बोले- अवैध कारोबार पर भी लगाएंगे लगाम…

बिलासपुर में गुंडे-बदमाशों से निजात दिलाएंगे नए एसपी!IPS संतोष कुमार बोले- अवैध कारोबार पर भी लगाएंगे लगाम…

बिलासपुर के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार का कहना है कि जिले में अब गुडे-बदमाशों की खैर नहीं रहेगी। कोशिश होगी कि आम जनता के साथ पुलिस की नरमी और सदभावना रहे और बदमाशों पर वर्दी का खौफ दिखे। मेरी पहली प्राथमिकता नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करना है। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल कर एक्सीडेंट क़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने के ठोस उपाय किए जाएंगे।

नए एसपी संतोष कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर ने उन्हें चार्ज दिया। पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने पुलिस अफसरों और थानेदारों की परिचयात्मक बैठक भी ली। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जिले भर में निजात अभियान चलाकर अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा कहीं ना कहीं अपराध का एक बहुत बड़ा कारण है। इसे लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और इसे जड़ से खत्म करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

हादसे रोकने चलाएंगे अभियान
रोड एक्सीडेंट में बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नवपदस्थ एसपी ने कहा कि बिलासपुर जिले आकड़ा बहुत ही चौंकाने वाला है। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल करने,और एक्सीडेंट के मामलों में कमी लाने दूसरे विभागों के साथ मिलकर समग्र अभियान चलाया जाएगा।

गुंडागर्दी, गुटबाजी और गैंगवार बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है। बेहतर लॉ एंड ऑडर और क्राइम कंट्रोल रखना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिस की कोशिश होगी बेहतर लॉ एंड आर्डर रहे। नशे से संबंधित अपराध के साथ ही गैंगवार, गुटबाजी और गुंडागर्दी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा। अपराधियों पर पुलिस का भय हो और थाने में आने वाले आम लोगों पर पुलिस के प्रति नरमी हो। कोशिश होगी कि पिपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...