रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल ने युवाओं से सीधे संवाद किया। यह कार्यक्रम खासा लोकप्रिय भी रहा और सोशल मीडिया में ट्रेंड भी करता रहा।
इस कार्यक्रम में युवाओं, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, राजीव गांधी मितान क्लब के मेंबर्स ने शिरकत की। इसके अलावा कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के साथ भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कका अभी जिंदा है, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
रायपुर संभाग के 5 जिलों से आए युवा
इस आयोजन में रायपुर संभाग के सभी 5 जिलों रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार से युवा पहुंचे। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री से अलग-अलग मुद्दों में सवाल पूछे और अपनी समस्याओं को भी साझा किया।
सोशल मीडिया में भी छाया हैशटैग
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का हैशटैग #Bhetmulakatwithyouth छाया रहा। ट्वीटर पर यह हैशटैग काफी देर तक टॉप पर भी ट्रेंड करता रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में धमतरी से आए एक युवा सोमेश गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोक के साथ भाषण की शुरुआत की। जिससे स्टेडियम में बैठे युवाओं ने जोशीले अंदाज में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने मोर छत्तीसगढ़ के माटी गाना भी सुनाया।
कई मांगों को भी मुख्यमंत्री ने किया मंजूर
एक युवा दुर्गेश साहू ने गरियाबंद कॉलेज में PG के कोर्सेस बढ़ाने की मांग रखी। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमति भी दे दी। वहीं युवा धनुष नायक ने बताया कि उन्होंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छा सुझाव है, निश्चित रूप से हम इस पर विचार करेंगे।
युवाओं के लिए की कई घोषणाएं
भेंट मुलाकात में सीएम ने ऐलान किया कि, अब एमबीबीएस छात्रों की तरह डेंटल के स्टूडेंट्स को भी ग्रामीण क्षेत्रों में 2 साल सेवा देने का मौका मिलेगा। स्टायफंड बढ़ाने पर भी छात्रों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी।
इससे पहले विधानसभा वार हुई थी भेंट-मुलाकात
ये आयोजन राज्य के अलग-अलग विधानसभा में आयोजित हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का विस्तार माना जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचे थे। सीएम ने गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं और योजनाओं का फीडबैक भी जाना था।
भेंट मुलाकात विथ यूथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर महापौर एजाज ढेबर साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई अधिकारी शामिल हुए।