रायपुर। धरसींवा के एक स्कूल में 14 साल से पक्का किचन शेड नहीं मिल पाया है। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा में जर्जर शेड के नीचे ही मिड-डे मिल बनाया जा रहा है। जिससे महिला समूह को भी खतरा बना रहता है। उन्होंने गांव के सरपंच से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है। लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं।
इस स्कूल में गांव के ही कल्याणी स्व सहायता समूह की महिलाएं 14 सालों से मध्यान्ह भोजन बना रही हैं। बरसात के दिनों में खाना बनाने में परेशानी और बढ़ जाती है । बच्चों को बरसात के दिनों में खाना खिलाने की भी जगह नहीं रहती है। जिसके कारण बाहर में बैठकर भोजन कराया जाता है ।
300 बच्चों का बनता है खाना लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं
दोनों स्कूल मिलाकर 300 बच्चों का खाना महिलाओं का समूह तैयार करता है। लेकिन स्कूल में पर्याप्त पानी व्यवस्था भी नहीं है। महिलाएं स्कूल के बाहर कुएं से पानी निकालकर खाना पकाती हैं। पंचायत ने नल कनेक्शन तो दिया है लेकिन उससे पानी ही नहीं आता।