ग्राम सुरजपुरा निवासी पांच साल की मासूम शुक्रवार सुबह शहर की सड़क पर पैदल घूमते हुए नजर आई। बच्चीं को रोता हुए देख एक व्यक्ति ने उससे कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि परिजनों के साथ धार आई थी। इसके बाद से ही माता व पिता नहीं मिल रहे, ऐसे में संबंधित ने बच्ची के अकेले घूमने की सूचना कोतवाली पुलिस टीम को दी।
पुलिस जवान शहर की राय चौपाटी पर पहुंचे, जहां से बच्ची को लेकर भोजशाला चौकी पर पहुंचे। यहां पर बच्ची को नाश्ता करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची से बातचीत कर उसके परिजनों के बारे में पूछा।
हालांकि बच्ची सिर्फ अपने गांव का नाम ही बता पा रही थी, ऐसे में पुलिस जवानों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची के परिजनों को तलाश किया व चौकी पर बुलाया। जहां पर बच्ची को फिर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, इधर गुम हुई बेटी के मिल जाने पर पिता भावुक हो गया व उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सुरजपुरा निवासी पहाड़ सिंह अपनी पत्नी व बेटी पिनु उम्र 5 साल को लेकर सुबह धार बाजार में खरीदी करने के लिए आया था। माता व पिता पैदल ही बाजार में सामान खरीद रहे थे तभी अचानक बच्ची कही पर गुम हो गई।
थाने के जवानों को बच्ची ने गांव के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव में लोगों से संपर्क किया व फोटो सहित वीडियो कुछ ग्रामीणों को भेजे। जिसमें मालूम हुआ कि गांव का पहाड़ सिंह अपने परिवार को लेकर धार खरीदी करने गया था, ऐसे में पुलिस जवान पहाड सिंह को तलाशते हुए पहुंचे व बच्ची के बारे में जानकारी दी व़ चौकी पर लेकर आए।
इधर पिता को देखकर बच्चीं नाश्ता करते हुए दौड पडी व उनके गले लग गई, वहीं बच्चीं के मिलने पर पिता पहाड़ सिंह ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।