फीस बढ़ाने को लेकर छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन, विरोध-प्रदर्शन के बाद डीपी लॉ कॉलेज ने बदला फैसला…

फीस बढ़ाने को लेकर छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन, विरोध-प्रदर्शन के बाद डीपी लॉ कॉलेज ने बदला फैसला…

बिलासपुर। डीपी लॉ कॉलेज का घेराव कर फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। फीस कम करने की मांग पर अड़े छात्र नेताओं को पहले समझाइश देने की कोशिश की गई। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी, तो कॉलेज प्रशासन ने बढ़ाई गई फीस में 50% कम करने का फैसला लिया, जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन खत्म किया।

दरअसल, नया सत्र शुरू होते ही कॉलेज प्रबंधन ने फीस बढ़ाना शुरू कर दिया है। डीपी लॉ कॉलेज ने सत्र 2022-23 में बीकॉम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की फीस 15 हजार 200 से बढ़ाकर इस सत्र में 16 हजार रुपए कर दिया है।

इसी तरह बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2022-23 में कॉलेज प्रबंधन ने एक हजार रुपए फीस बढ़ाया था। एक साल के भीतर 800 रुपए बढ़ाकर 14 हजार फीस दिया गया है। जबकि, एलएलबी प्रथम वर्ष में पिछले सत्र में कॉलेज प्रबंधन ने 500 रुपए फीस बढ़ाया था।

अब इस सत्र में भी 800 रुपए बढ़ोतरी कर गई दी है। एलएलबी की फीस इस सत्र में 10 हजार हो गई है। एलएलएम में कॉलेज ने पिछले साल 3 हजार शुल्क बढ़ाई थी, इस बार फिर एक हजार 800 रुपए बढ़ाकर 20 हजार रुपए फीस कर दिया है, जिससे छात्र परेशान हैं। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई और सुविधा में वृद्धि नहीं हो रही है, फीस लगातार बढ़ रही है।

कॉलेज का घेराव कर जमकर मंचाया हंगामा, प्रबंधन ने मानी मांगे

शुल्क बढ़ाने के निर्णय से छात्र परेशान थे और आर्थिक बोझ बढ़ गया था।

छात्र नेताओं के साथ मिलकर गुरुवार को छात्रों ने डीपी विप्र लॉ कॉलेज का घेराव कर दिया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया और छात्र फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

छात्रों का कहना था कि पिछले साल कॉलेज प्रबंधन ने फीस में बढ़ोतरी किया था। अब इस बार फिर से फीस बढ़ाकर छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं को समझाइश दी। लेकिन, छात्र फीस कम करने की मांग पर अड़े रहे। घंटों प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया और उनके साथ बैठक की।

इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने 50% फीस कम करने का फैसला किया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। कॉलेज के चेयरमैन अनुराग शुक्ला ने गवर्निंग बॉडी की बैठक लेकर छात्रों को फीस कम करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बहुत से छात्र हित में कार्य होने है, जिसके कारण फीस बढ़ाई गई है। लेकिन, फिर भी प्रबंधन ने छात्रहित में बढ़ी हुई शुल्क कम करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...