कहां है बप्पा का रेनकोट? मासूमियत भरे अंदाज में बच्चे ने पूछा सवाल,viral video

कहां है बप्पा का रेनकोट? मासूमियत भरे अंदाज में बच्चे ने पूछा सवाल,viral video

रायपुर। मानसून के आने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश  होने लगी है। ऐसे में बारिश में भीगने से बचने के लिए लोग छाता और रेनकोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच एक छोटे से बच्चे का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जो बारिश में रेनकोट पहने हुए है और गणपति बप्पा की बड़ी सी मूर्ति को भीगते हुए देख मासूमियत भरे अंदाज में अपने घरवालों से पूछता है कि गणपति बप्पा का रेनकोट कहां है। बप्पा के रेनकोट को लेकर सवाल करते बच्चे की क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं। इस वीडियो को @amlya02 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है- रेनकोट कहां है बप्पा का? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 43.5K व्यूज मिल चुके हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

देखें वीडियो-

“रेनकोट कुठंय बाप्पाच?”😂😍 pic.twitter.com/dkqzKMc1bJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

सीएम साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई, कहा-नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है छत्तीसगढ़

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों...