रायपुर। केपीएस स्कूल के स्टूडेंट के बीच आपस में बस की सीट को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक स्टूडेंट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी। इसमें दूसरे छात्र का सिर फूट गया और खून निकलने लगा। पीड़ित ने आरोपी छात्र के खिलाफ आजाद चौक पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों नाबालिग स्टूडेंट के बीच झगड़े की शुरुआत बस में मनपसंद सीट पर बैठने को लेकर हुई। ये स्टूडेंट रायपुर के डुंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। वे रोज एक ही बस में बैठकर स्कूल से आना-जाना करते हैं। 5 जुलाई की दोपहर 1 बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह दोनों स्टूडेंट बस में बैठकर घर की ओर निकले, तभी अचानक इनकी बस में सीट को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। वहां पर तो दोनों के बीच जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। इसके बाद एक स्टूडेंट बूढ़ातालाब में बस से उतर गया और दूसरा स्टूडेंट मुकुट नगर में अपने घर के पास उतरा।
इस बीच पहले बस से उतरा नाबालिग आरोपी लड़का बाइक से मुकुट नगर आ पहुंचा। वो अपने साथ कुछ और युवकों को भी लेकर आया था। उसने बस की सीट वाली घटना को लेकर दूसरे स्टूडेंट के साथ बहस शुरू कर दी। वो उसे गालियां देने लगा, फिर बात धक्कामुक्की तक आ पहुंची। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। और इस बीच आरोपी लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे स्टूडेंट के सिर पर वार कर दिया। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंचा।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल छात्र का इलाज कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।