पुलिस ने स्कूल के गेट पर रातोंरात उठवाई दीवार, सुबह बच्चे पहुंचे तो रास्ता बंद मिला…

पुलिस ने स्कूल के गेट पर रातोंरात उठवाई दीवार, सुबह बच्चे पहुंचे तो रास्ता बंद मिला…

दमोह। सेंट जॉन्स स्कूल के मेन गेट पर पुलिस ने गुरुवार रात दीवार खड़ी कर दी। शुक्रवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे, तो स्कूल के अंदर जाने का रास्ता बंद मिला। पुलिस का कहना है कि उनकी जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग का अवैध निर्माण हो रहा था, इसलिए दीवार उठवा दी। वहीं, स्कूल की प्राचार्य का कहना है कि ये कार्रवाई बिना नोटिस दिए की गई है।

वर्ष 2006 में पुलिस कंट्रोल रूम के बगल में सेंट जॉन्स स्कूल की नई बिल्डिंग बनाई गई थी। तभी से इस स्कूल का संचालन हो रहा है। अभी स्कूल में 2300 बच्चे पढ़ रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस आरआई हेमंत बरैया ने बताया कि जमीन पुलिस की है। स्कूल भवन के बगल से पुलिस के 8 राजपत्रित अधिकारियों के क्वार्टर बनाए जा रहे हैं, इसलिए ठेकेदार के द्वारा पुलिस भूमि को संरक्षित किया जा रहा है।

सेंट जॉन्स स्कूल के मेन गेट के सामने पुलिस विभाग ने दीवार खड़ी करवा दी।

स्कूल प्राचार्य बोलीं- पुलिस ने अचानक रास्ता बंद कर दिया

स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सोफी ने कहा कि लंबे समय से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। नक्शे में यह मार्ग अप्रोच रोड के रूप में स्वीकृत है, लेकिन आज अचानक पुलिस ने यहां काम शुरू करके रास्ता बंद करा दिया है। 10 साल पहले शासन ने इस रास्ते को बनवाया था। पुलिस को कोई भी कार्रवाई करनी थी, तो कम से कम नोटिस देना था। स्कूल के दूसरे रास्ते पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए वो रास्ता भी बंद है। हम जोखिम में बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं करा सकते हैं। हमारे बच्चे कैसे स्कूल आएंगे, मुझे समझ नहीं आ रहा। आज जो बच्चे स्कूल पहुंचे हैं, उन्हें अगली सूचना तक स्कूल नहीं आने के लिए कह दिया गया है।

सुबह जब टीचर्स स्कूल पहुंचीं तो उन्हें स्कूल के सामने दीवार खड़ी दिखी। वे भी असमंजस में पड़ गई कि स्कूल में कैसे जाया जाए।

जमीन विवाद में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही

अभिभावक नीरज जैन ने बताया कि मैं बच्चे को लेकर स्कूल आया तो देखा कि यहां गेट पर दीवार उठी हुई है। हम लोगों को पता नहीं था कि क्या कारण है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए। दीवार बनने से बच्चे और अभिभावक परेशान हो रहे हैं। स्कूल और पुलिस विभाग के इस विवाद में हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समझ नहीं आ रहा कि ये स्कूल कब और कैसे खुलेगा। स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई मैसेज नहीं आया। सभी क्लास के बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए थे। पहले से जानकारी होती तो ये परेशानी नहीं होती। स्कूल का रास्ता जल्द से जल्द खुलना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सके।

जब गेट पर दीवार खड़ी मिली तो बच्चे स्कूल के दूसरे रास्ते पर पहुंचे, लेकिन वो भी बंद मिला। यहां पर कंस्ट्रक्शन चल रहा है।

सातवीं क्लास में पढ़ने वाली न्याशा जैन ने बताया कि मैं स्कूल आई तो यहां दीवार दिखी। आज स्कूल लगेगा या नहीं पता नहीं। हर तरफ पुलिस घूम रही है। एक अन्य छात्र ने बताया कि कल तक स्कूल गेट के सामने दीवार नहीं थी। पता नहीं आज से बाउंड्रीवॉल क्यों बना दी। अंदर जाने ही नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...