10 साल के बच्चे के सीने में हुआ दर्द और हुई मौत…

10 साल के बच्चे के सीने में हुआ दर्द और हुई मौत…

भिंड। सोते समय अचानक 10 साल के बच्चे के सीने में दर्द शुरू हुआ था। दर्द इतना तेज था कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया, जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन मेहगांव के पास ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

10 वर्षीय साहिर पुत्र सुखराम दौहरे निवासी किन्नौटा थाना उमरी हर रोज की तरह बुधवार की रात खाना खाकर सो गया था। इसके बाद बुधवार-गुरुवार की रात तीन बजे साहिर के सीने में तेज दर्द होना शुरू हो गया। स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने बच्चे को शिशु वार्ड में भर्ती कर दिया। लेकिन सुबह तक उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।

लेकिन गुरुवार की शाम बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन साहिर ने मेहगांव के पास पहुंचते ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के डाक्टर आरके अग्रवाल का कहना है कि बच्चे के सीने में दर्द होना प्राथमकि स्तर पर हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। लेकिन बिना जांच के इसे स्पष्ट तौर पर अटैक कहना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़ में 14 करोड़ 91 लाख रूपए के विकास कार्यों की मिली मंजूरी

एमसीबी। मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर में महाविद्यालय भवन एवं...