श्री महाकाल महालोक में खंडित मूर्तियों की मरम्मत शुरू,तूफान से हुई थी मूर्तियों खंडित…

श्री महाकाल महालोक में खंडित मूर्तियों की मरम्मत शुरू,तूफान से हुई थी मूर्तियों खंडित…

उज्जैन। आंधी के कारण रविवार ‘श्री महाकाल महालोक’ में पेडस्टल से गिरकर खंडित हुई सप्त ऋषियों की मूर्तियों की मरम्मत बुधवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने शुरू करवा दी।

कंपनी से अनुबंधित ठेकेदार गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म के कारीगरों ने मूर्तियों के खंडित हिस्सों को दुरुस्त किया। गुरुवार को रंग-रोगन कर इन्हें पुन: स्थापित करने को पेडस्टल पर लोहे के पाइप का मजबूत ढांचा बनाने काम किया जाएगा।मालूम हो कि 28 मई को उज्जैन शहर में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण श्री महाकाल महालोक में स्थापित सप्त ऋषियों में से छह ऋषियों की मूर्तियां पेडस्टल से गिरकर खंडित हो गई थी।

खंडित मूर्तियों की मरम्मत कराकर उन्हें दोबारा स्थापित कराने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले ही दिन प्रदेश के वित्त, सांख्यिकी एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को भेजा।

उन्होंने श्री महाकाल महालोक का निरीक्षण कर अफसरों को खंडित सप्त ऋषियों की मूर्तियाें की मरम्मत दो सप्ताह में कराकर पुन: स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी मूर्तियों की तकनीकी जांच कर उनका सुदृढ़ीकरण करने को कहा। निर्देश के पालन में मूर्ति बनाकर स्थापित करने वाली ठेकेदार फर्म के मैनेजर बुलवाया गया। मैनेजर ने बुधवार को क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत शुरू करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...