छतीसगढ। रविवार को देशभर के लोगों ने PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। छत्तीसगढ़ के लिए इस बार का प्रसारण खास हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया। यहां के युवाओं द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा। मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर से लेकर बस्तर तक किया।
रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत लोगों के बीच बैठकर मन की बात का प्रसारण सुना। और होनहार बच्चों का सम्मान किया। जब छत्तीसगढ़ का जिक्र आया तो सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। PM मोदी ने कहा- कुछ युवा इनोवेशन तो कई युवा ऐसे हैं जो समाज को जागरुक करने के मिशन में लगे हैं। बालोद जिले के युवा पानी बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा- घर घर जाकर ये युवा जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करते हैं। शादी ब्याह का कार्यक्रम होता है तो वहां जाकर ये युवा लोगों को पानी के दुरुपयोग को कम करने की जानकारी देते हैं, ये पानी के सदुप्रयोग का एक प्रेरक प्रयास है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि ये युवा बालोद जिले के ग्रीन कमांडो के नाम से मशहूर वीरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम है।
राजेश मूणत ने कहा- जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे काम का जिक्र होने पर हम सभी को खुशी है। जल संरक्षण को लेकर किये जा रहे ऐसे सार्थक प्रयास को लेकर मन की बात में जिक्र से ग्रीन कमांडो एवं उनकी टीम में नया ऊर्जा के संचार का निर्माण हुआ होगा। मूणत ने कहा, देश की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तरीका अपने आप में अतुलनीय है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मरही माता मंदिर कुंदरा पारा, दानवीर भामाशाह वार्ड, गुढ़ियारी के बूथ नम्बर 102 में स्थित त्रिभुवन विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान राजेश मूणत ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कक्षा दसवीं की टॉपर छात्रा मनीषा यादव काे आमंत्रित किया और उन्हें सम्मानित भी किया। मनीषा ने 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक 90% अंक प्राप्त किए हैं।