‘Apache helicopter’ की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लगी भिंड,सिंध नदी किनारे उतरा अपाचे, दोनों पायलट सेफ…

‘Apache helicopter’ की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लगी भिंड,सिंध नदी किनारे उतरा अपाचे, दोनों पायलट सेफ…

मध्यप्रदेश। भिंड में सोमवार सुबह 9 बजे एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी। यह नयागांव थाना इलाके में जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा। इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा। दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर सेफ हैं। क्रू को मदद देने के लिए अन्य हेलिकॉप्टर से टीम मौके पर पहुंची।

हेलिकॉप्टर नयागांव थाना इलाके में जखमौली गांव के नजदीक लैंड हुआ। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

वायुसेना का अपाचे गयासिंह भदौरिया के खेत में लैंड हुआ। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को हटाया। टीम ने हेलिकॉप्टर की तकनीकि खराबी को ठीक किया। दोपहर दो से ढाई बजे की बीच हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। SP मनीष खत्री ने बताया कि जानकारी मिलने पर नयागांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए भेजा गया था।

अपाचे घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में से एक

हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से एक है। इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सूचना प्रणाली इसे और खतरनाक बनाती है। सघन पर्वतीय क्षेत्रों में ये सबसे कारगर हेलिकॉप्टर है। पहाड़ियों और घाटियों में छिपे दुश्मन को भी आसानी से तलाशकर उन पर सटीक निशाना साध सकता है। इसे कई तरह के बड़े बम, बंदूकों और मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।

अमेरिकन कंपनी बोइंग ने बनाए ये हेलिकॉप्टर
अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। भारत ने बोइंग और अमेरिकी सरकार से 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों का समझौता किया था। पहले 8 हेलिकॉप्टर 2019, बाकी के बाद में आए।

फोटो: IAF

भिंड जिले में 2021 और 2019 में गिरे थे विमान

21 अक्टूबर 2021 को भिंड के भारौली इलाके में लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था। वायुसेना का यह ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण पर निकला था। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं। हालांकि, हादसा इतना खतरनाक था कि विमान जमीन के अंदर धंसकर दो हिस्सों में बंट गया था। 4 साल पहले भिंड जिले में ही गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास एयरफोर्स का प्रशिक्षु विमान मिग-21 गिर गया था। दोनों पायलट ने समय रहते विमान से खुद को इजेक्ट कर लिया था। हादसे के बाद विमान में आग लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...