UPSC में एक जैसा नाम, रैंक और रोल नंबर,पेहली बार UPSC के रिजल्ट में अनोखा मामला…

UPSC में एक जैसा नाम, रैंक और रोल नंबर,पेहली बार UPSC के रिजल्ट में अनोखा मामला…

मध्यप्रदेश। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में यूपीएससी परिणाम को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें दो लड़कियां जिनका नाम एक जैसा है, मगर रोल नंबर एक ही है। दो लड़कियों ने दावा किया है कि उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की है। हालांकि दोनों का दावा है कि उन्हें 184 रैंक मिली, जिसमें आयशा फातिमा 184वीं रैंक मिली है। दूसरा परिवार आलीराजपुर जिले का है, जहां आयशा मकरानी को 184वीं रैंक मिली है।

दोनों परिवारों में जश्न का माहौल
बता दें कि मंगलवार को आए परिणाम के बाद दोनों ही परिवारों में जश्न मनने लगा। दोनों का रोल नंबर एक होने से अभी भी गफलत बनी हुई है। एडमिट कार्ड में एक ही रोल नंबर 7811744 दर्ज है। दोनों को एक ही रोल नंबर जारी होना बड़ा सवाल है। हालांकि दोनों का ही दावा है कि उन्होंने परीक्षा दी है, इंटरव्यू देने के का दावा दोनों की तरफ से किया जा रहा है। आलीराजपुर जिले की आयशा मकरानी पिता सलीमुद्दीन ने कहा कि हम अभी यूपीएससी में बात कर रहे हैं। मामले में हम शिकायत भी दर्ज कराएंगे।

एक ही तारीख पर हुआ इंटरव्यू
दोनों अभ्यर्थी मध्य प्रदेश से हैं। दोनों युवतियों एडमिट कार्ड को देखा जाए, तो देवास की आयशा फातिमा के एडमिड कार्ड पर इंटरव्यू की तारीख 25 अप्रैल और दिन मंगलवार लिखा है। आलीराजपुर की आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर भी तारीख 25 अप्रैल ही है, लेकिन दिन गुरुवार लिखा है। मगर 25 अप्रैल को मंगलवार ही था।

एडमिट कार्ड में ये डिफरेंट, पिता के नाम भी एक जैसे
आयशा फातिमा के एडमिट कार्ड पर यूपीएससी का वाटर मार्क और क्यूआर कोड है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर वही जानकारी सामने आ रही है, जो एडमिट कार्ड पर दर्ज है। आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर ना तो वाटर मार्क है और ना ही क्यूआर कोड। इसके अलावा, देवास की आयशा फतिमा, जिनके पिता का नाम नजीरुद्दीन है। दूसरा परिवार आलीराजपुर जिले की आयशा मकरानी पिता सलीमुद्दीन हैं।

यह फ्रॉड लग रहा है
देवास की आयशा फातिमा ने बताया कि मुझे नहीं पता कि क्या मामला चल रहा है? मेरी 184 रैंक आई है। मुझे यह फ्रॉड टाइप मामला लग रहा है। मैं इस मामले में ना तो कुछ कहना चाहती और ना ही कुछ करना चाहती। अगर गड़बड़ हुई होती, तो मुझसे किसी ना किसी ने बात की होती। यूपीएससी से भी कोई जानकारी शेयर नहीं की है और ना ही मांगी है।

आयशा दिल्ली के लिए रवाना
वहीं आलीराजपुर की आयशा मकरानी के भाई जुबैर ने बताया कि हम मामले की शिकायत तो करेंगे ही। साथ ही, हम चूक नहीं करना चाहते। आयशा परिवार के कुछ लोगों के साथ दिल्ली के लिए निकल गई है। इस मामले में हम लोग सीधे दिल्ली में ही बात करेंगे। अभी मामला क्या है, इसमें हम सीधे कुछ नहीं कह सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...