इंदौर। इंदौर में कुछ इस तरह की बातें लिखे पर्चे बांटे गए हैं। इसमें बजरंग दल और आरएसएस पर लड़कियों के धर्म बदलवाने का आरोप लगाया है। ‘भगवा लव ट्रैप’ के जिक्र वाले इस पर्चे को लेकर एक महिला ने अज्ञात 8 से 10 मुस्लिम युवकों की शिकायत पुलिस से की है। महिला का आरोप है कि आरएसएस और बजरंग दल को बदनाम करने लिए पर्चे बांटे गए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शारदा टिकलिया नाम की महिला हिंदू संगठन के लोगों के साथ पर्चा लेकर रावजी बाजार थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि हिंदुओं को काफिर बताकर रावजी बाजार क्षेत्र में कलालकुई मस्जिद के पीछे पर्चे बांटे गए हैं। इसमें मुस्लिम महिलाओं को आगाह किया गया है कि आरएसएस और बजरंग दल हर साल 10 लाख लड़कियों की इज्जत को तार-तार करते हैं।
अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियां मुर्दत(काफिर) हो चुकी हैं। तुम भगवा लव ट्रैप में ना फंसना। बुधवार को रेसीडेंसी कोठी में आयोजित बैठक के बाद इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने धारा 153 A आईपीसी के केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों पर दोष सिद्ध होने पर तीन साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है।
पढ़िए विवादित पर्चे में क्या लिखा है-
तेरे ईमान की कीमत 7 जमीन और 7 आसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फक्र है, तू अपने भाई का गुरूर है, तू अपने खानदान की इज्जत है, तू कोई मामूली नहीं है बहन, बल्कि तू इस्लाम की शहजादी है। काफिर (आरएसएस व बजरंग दल) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहते हैं।
अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां काफिर हो चुकी हैं। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के जरिए, स्कूल और कॉलेज में आपको दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है। बहन तू अपना शिकार ना बनना। तू भगवा लव ट्रैप में ना फंसना। थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसों के लालच में आकर अपनी दुनिया और आखिरत को खराब ना कर। अगर तुझसे कोई गलती हो गई हो तो वापस आ जा, तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरु की हिफाजत करें, आमीन। – मिन जानीब : आपका ईमान वाला भाई
पर्चा कहां छपा, अभी खुलासा नहीं
पुलिस को जानकारी लगी कि इलाके की एक मस्जिद के बाहर यह पर्चे बांटे गए हैं। इस मामले में पुलिस से जुड़े अन्य डिपार्टमेंट भी जानकारी निकाल रहे हैं। फिलहाल रावजी बाजार थाने के अफसर बात करने से बच रहे हैं। किसी भी तरह की प्रिंटिंग कराए जाने पर छपाई करने वाले प्रकाशक का नाम लिखा जाता है। यह पर्चा किस प्रिंटिंग प्रेस में छापा गया है, अभी इसका भी खुलासा नहीं हुआ है।
बजरंग दल देगा अपनी शैली में जवाब
इस मामले में बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तनु शर्मा ने कहा कि इंदौर में बजरंग दल लव जिहाद का लगातार पर्दाफाश करता आया है। जेहादी मानसिकता के विचारों पर पानी फिर गया तो अब इस तरह के लोग बजरंग दल और आरएसएस को लेकर इस तरह के पर्चे बांटकर समाज को भ्रमित करना चाहते है। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे जिहादी विचार के लोगों पर रासुका लगाए, नहीं तो बजरंग दल अपनी शैली में जवाब देना जानता है।
इधर, मल्हारगंज थाने पर हंगामा
मंगलवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मल्हारगंज इलाके के एक कमरे में रुके कथित बांग्लादेशी को लेकर भी आपत्ति जताई। इसके बाद थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ। रात में पुलिस के अधिकारी यहां पहुंचे। जानकारी मिली कि युवक किसी कंपनी से जुड़े हैं और काम के सिलसिले में यहां आए हैं। बाद में थाने पर लाकर उनकी जानकारी इकट्ठा की गई। अफसरों ने प्रतिबंधात्मक धाराओं मे केस दर्ज करने की बात कही है।