बुरहानपुर। स्वामीनारायण मंदिर में बच्चों को सनातन धर्म और अच्छी आदतों के संस्कार देने के लिए बाल संस्कार मंडल शुरू किया गया। इसका शुभारंभ मंदिर के कोठारी महंत पीपी स्वामी ने किया। पहले ही दिन 50 से अधिक बालक-बालिकाओं ने संस्कारों के गुर सीखे।
स्वामीनारायण मंदिर में रवि सभा के सौजन्य से घनश्याम बालक-बालिका संस्कार मंडल का शुभारंभ किया गया। इसमें 4 से 14 साल तक के बच्चों को संस्कार, धर्म, भक्ति आदि की शिक्षा दी जा रही है। संचालकों के अनुसार आज के दौर में बच्चे सनातन धर्म को भूलते जा रहे हैं और पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। इससे बचाव के लिए 4 से 14 वर्ष तक के बच्चों को पैर छूने से लेकर, खाने, नहाने, सोने, पूजा-.पाठ करने और अपने बड़ों से बात करने के तौर-तरीके सिखाए जा रहे हैं।
बच्चों में संस्कार सिखाना बहुत जरूरी
स्वामीनारायण मंदिर के चिंतन स्वामी का का कहना है किआज के बच्चों में संस्कारो की बहुत आवश्यकता है। बच्चे धर्म की ओर आकर्षित तो हो रहे हैं, लेकिन सनातन धर्म, संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान इस बाल संस्कार मंडल के माध्यम से हम करा रहे हैं। मंदिर के नटवर भगत ने बताया रवि सभा संस्था के माध्यम से बालक-बालिकाओं में धर्म-संस्कृति और मंदिर के आचरण का विशेष ज्ञान कराना बाल संस्कार मंडल का उद्देश्य है। मंदिर प्रवक्ता गोपाल देवकर ने बताया मण्डल को शुरू करने में मुख्य प्रेरक कोठारी स्वामी पीपी स्वामी, सोमेश्वर मर्चेंट, सेवकदास शाह, किशोर शाह, शैलेश शाह, नितिन शाह, सुरेंद्र मोदी, मोहन मर्चेंट, नरेंद्र मोदी रहे हैं।