इंदौर में परनाना ने घोटा था 4वर्षीय नाती का दम,क्या था करण…

इंदौर में परनाना ने घोटा था 4वर्षीय नाती का दम,क्या था करण…

इंदौर। डेढ़ महीने पहले हुई चार साल के मासूम की मौत में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम श्रेयांश सुमित चौधरी का कातिल उसका परनाना शोभाराम (70) ही निकला। उसने घर में सोए मासूम का मुंह दबाकर दम घोंट दिया था। पुलिस ने हत्या में जो कारण बताए हैं वह चौंकाने वाले हैं।

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया आरोपी शोभाराम अपनी 24 साल की पोती नीतू को पति द्वारा छोड़ दिए जाने से दुखी था। नीतू पीएससी की तैयारी कर रही थी। आरोपी लगता था कि नीतू अपने बेटे के कारण न ठीक से पढ़ाई कर पा रही है, न उसकी इसके कारण दूसरी शादी कर सकते हैं। जब नीतू इंदौर कोचिंग जाती थी, तो श्रेयांश को आरोपी परनाना शोभाराम को ही संभालना पड़ता था। यह भी सोचता था कि श्रेयांश बड़ा होकर प्रॉपर्टी में हिस्सा भी मांगेगा। इसके चलते शोभाराम ने घटना वाली देर रात मासूम का मुंह रजाई से दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

फाइल फोटो- यह फोटो चार साल के श्रेयांश की है। जिसकी परनाना ने हत्या कर दी थी।

मामला इंदौर जिले के शिप्रा के कदावली गांव का है। 8 अप्रैल को चार साल के मासूम श्रेयांश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई थी। जिस तरह की कहानी सामने आई थी उसमें पुलिस को परिवार के ही किसी व्यक्ति द्वारा हत्या करने की शंका थी। रविवार रात इस मामले में पुलिस ने बच्चे के परनाना को गिरफ्तार कर लिया है।

नीतू का पति के साथ विवाद चल रहा था। वह ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई थी। नीतू अपने बेटे श्रेयांश के साथ इसी घर में रहती थी। यहीं से वह PSC की तैयारी करती थी। पोते की देखभाल करते-करते परेशान होकर शोभाराम ने इसी घर में सो रहे मासूम का दम घोंट दिया था।

नीतू का पति के साथ विवाद चल रहा था। वह ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई थी। नीतू अपने बेटे श्रेयांश के साथ इसी घर में रहती थी। यहीं से वह PSC की तैयारी करती थी। पोते की देखभाल करते-करते परेशान होकर शोभाराम ने इसी घर में सो रहे मासूम का दम घोंट दिया था।

पुलिस पहले दिन से ही परिवार पर नजर रख रही थी लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हालांकि पहले बच्चे की मौत हार्ट अटैक से होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर जितेन्द्र ने पुलिस को दम घुटने से मौत होने की जानकारी दी थी।

ऐसा रहा था घटनाक्रम
श्रेयांश अपने नाना दिनेश के घर रहता था। घटना वाली रात श्रेयांश मोबाइल पर गेम खेल रहा था। करीब 11 बजे वह सो गया था। इसके बाद सुबह जब नाना उठे तो वह सोता दिखा। उसे नाना ने चादर ओढ़ाई और दूध बेचने चले गए। सुबह करीब 8 बजे जब वे वापस घर आए तब तक श्रेयांश उठा ही नहीं था। उन्होंने आवाज लगाई तो भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने उसे हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। वे घबरा गए। उसे तत्काल नजदीक के अस्पताल लेकर गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। एमवाय के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्रेयांश को मौत के घाट उतारने वाला उसका परनाना आरोपी शोभाराम।

मां नीतू पति से विवाद के बाद हो गई थी अलग
बच्चे की मां नीतू अपने पिता के यहां करीब डेढ़ साल से रह रही थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नीतू की शादी देवास के सुतारखेडी में सुमित चौधरी से हुई थी। पुलिस पहले इस मामले में मां नीतू को भी शंका के घेरे में देख रही थी। पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर पूरे परिवार की कॉल डिटेल और रिश्तेदारों की जानकारी तक निकाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...