पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए स्‍पोर्टस समर कैंप,कैंप अलीराजपुर में 1 मई से 15 जून तक चलेगा…

पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए स्‍पोर्टस समर कैंप,कैंप अलीराजपुर में 1 मई से 15 जून तक चलेगा…

अलीराजपुर। पुलिस नियंत्रण कक्ष के परेड ग्राउंड पर 1 मई से 15 जून तक स्‍पोर्टस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर ने बताया कि पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशों के पालन में पुलिस कल्‍याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस परिवार के बच्‍चों के लिए रक्षित केंद्र अलीराजपुर में कैंप लगाया गया है।

समर कैंप के प्रथम चरण में पुलिस परिवार के बच्‍चों को स्‍पोर्टस कैंप में सम्मिलित होने के लिए रजिस्‍टेशन कराया है। इसमें अब तक 5 से 15 वर्ष तक के करीब 50 बच्‍चों ने रजिस्‍टेशन कराया है, जो अभी जारी है। आयोजित समर कैंप के दौरान बच्‍चों को योग, एथलेटिक्‍स, जूंबा, पेटिंग, बॉक्सिग, ऑर्ट एंड क्राफट, वॉलीबॉल, खो-खो एवं सिंगिग विशेषज्ञ सिखाएंगे।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सेंगर ने बताया कि समर कैंप की खेल गतिविधियों को मौके पर जाकर देखा। समर कैंप के एक्‍सपर्ट से परिचय प्राप्‍त कर, बच्‍चों से भी खेल गतिविधियों को लेकर चर्चा भी की। खेल गतिविधियों में किसी भी प्रकार की असुविधा बच्‍चों को न होने पाए इसलिए भी रक्षित केन्‍द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इस समर कैंप का आयोजन उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा आदित्‍यराज सिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, सूबेदार ब्रजलाल रोकड़े, सूबेदार अर्जुन वास्‍केल, प्रआर जुवानसिंह और आर दिलीप की टीम करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...