भोपाल के ओजस वार्ष्णेय आए JEE मे 84 स्थान पर…

भोपाल के ओजस वार्ष्णेय आए JEE मे 84 स्थान पर…

भोपाल। टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) यानी जेईई मेन 2023 के नतीजों की घोषणा शनिवार को की। इसमें भोपाल ओजस वार्ष्णेय ने एआईआर 84 रैंक के साथ शहर में टॉप किया। ओजस ने मैथ्स और फिजिक्स में 100 एनटीए स्कोर हासिल किए हैं। इसके अलावा सोहम सहस्रबुद्धे एआईआर 436 हासिल करके शहर में दूसरा शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि परीक्षा इस वर्ष दो सत्रों में आयोजित की गई थी। जेईई मेंस 2023 की परीक्षा में सफल टॉप 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकेंगे, जिससे उन्हें देश की आईआईटी में बी-टेक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का मौका मिलेगा।

ओजस वार्ष्णेय

रोजाना 14 घंटे करता था पढ़ाई
ओजस ने कहा ” मैं जेईई मेन जून सत्र 2022 में अच्छा स्कोर करने के लिए राहत और प्रेरित महसूस कर रहा हूं। मैं रोजारा 14 घंटे पढ़ाई करता था। लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद, मुझे अच्छा स्कोर करने का भरोसा था। मैं इसका श्रेय टीचर्स को देता हूं। मैं नए सिरे से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान दिमाग में यही चल रहा था कि कितनी भी मेहनत करनी पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। प्रिपरेशन के दौरान कैमिस्ट्री मेरे लिए टफ स्ब्जेक्ट था। उस पर ज्यादा फोकस किया। फ्यूचर में इंडिया में रहकर ही कुछ बड़ा करना चाहता हूं।

सोहम सहस्रबुद्धे

आईपीएल की वजह से दिन में ही करता था पढ़ाई
सोहम सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि रोजाना करीब 6 घंटे पढ़ाई करता था। रिवीजन को एक अलग समय देता था। आईपीएल चलने की वजह से सुबह जल्दी और दिन में ही पढ़ाई कंप्लीट कर लेता था, क्योंकि शाम को मैच देखता था। पढ़ाई के दौरान भी कभी चेन्नई का मैच मिस नहीं करता था। भविष्य में भारत में ही काम करुंगा, ताकि साइंस में कुछ विशेष करके देश की सेवा कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...