मध्यप्रदेश। गाड़ासरई महाविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाने वाली अतिथि विद्वान के खिलाफ छात्र-छात्राओं नो जातिगत टिप्पणी और अभद्रता करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद अतिथि विद्वान निकहत परवीन के आमंत्रण को प्राचार्य ने समाप्त कर दिया है।
गौरतलब है कि जनवरी में छात्राओं ने डिंडौरी कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर अतिथि विद्वान के खिलाफ पढ़ाई न करवाने और अभद्रता करने की शिकायत कलेक्टर से की थी। निर्देश मिलने के बाद प्राचार्य ने अतिथि विद्वान ने नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था।
गाड़ासरई महाविद्यालय प्राचार्य आरती ने बताया कि अतिथि विद्वान निकहत परवीन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने अभद्रता और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग करने और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई न करवाने की शिकायत कलेक्टर से की थी। महाविद्यालय ने 17 फरवरी, 14 और 21 मार्च को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। निकहत परवीन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष की अनुशंसा के बाद अतिथि विद्वान निकहत परवीन का आमंत्रण समाप्त कर दिया।