सड़क पर उड़े 6वीं-7वीं के एग्जाम पेपर,बच्चों ने बीने पेपर के बंडल,जिमेदार पर हुई कारवाही।

सड़क पर उड़े 6वीं-7वीं के एग्जाम पेपर,बच्चों ने बीने पेपर के बंडल,जिमेदार पर हुई कारवाही।

छतरपुर। गुरुवार को होने वाले 6वीं और 7वीं के एग्जाम पेपर सड़क पर बिखरे पड़े मिले हैं। बुधवार को एक व्यक्ति बच्चों के साथ पेपर के बंडलों को समेटते नजर आया। मामले में जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं, जिसे पेपर सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्हें इसमें कोई गलती नजर नहीं आ रही है।

मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है, जहां छतरपुर राजनगर मार्ग पर विक्रमपुर के पास 6वीं और 7वीं कक्षा के एग्जाम पेपर सड़क पर बिखरे पड़े थे। जिन्हें एक व्यक्ति बच्चों के साथ पेपर बीनते नजर आया। ये पेपर उसकी गाड़ी से गिरे थे। पेपर के बंडलों को उसने बच्चों की मदद से बटोरा और रवाना हो गया। पता चला है कि ये पेपर कल एक्जाम में वितरित होने हैं।

इन स्कूलों में जाने हैं पेपर

गुरुवार को कक्षा 6वीं और 7वीं के एग्जाम पेपर राजनगर क्षेत्र के ग्राम- गोमाकला, पिपट, गोमा, खुर्द, दलपतपुरा, सेंवड़ी, नंदया, लखरावन में होने वाले हैं। यही पेपर एग्जाम के एक दिन पहले सड़क पर पड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...