रायपुर। आज दिनांक-03/04/2023 को शिक्षा अधिकारियों के आदेश के बाद स्कूलों का बदला गया समय।इस साल की गर्मी को नजर रखते हुए लिया गया है ये कदम। सभी स्कूलों को मान्ना पड़ेगा आदेश चाहे वो शासकीय हो या अशासकीय स्कूल।
शाला संचालन का समय
एक पाली में संचालित होने वाली स्कूलों का समय है। सुबह-7:30 से 11:30 तक इसके बाद कोई क्लास नही लगेगी
जहां दो पालियों में होती है शाला वहां प्राथमिक वह प्रूव माध्यमिक शालाओ का समय सुबह 7:30 से 1130 तक तथा हाई स्कूल का समय सुबह 11:30 से दोपहर 4:30 तक।