सीयूईटी पीजी कोर्स की 960 सीटों पर मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश

सीयूईटी पीजी कोर्स की 960 सीटों पर मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश

मध्यप्रदेश। कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। इन दिनों छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन करने में लगे है। यह प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने इस बार सीयूईटी पीजी से तीन पाठ्यक्रम हटा दिए है। पंद्रह पाठ्यक्रम की 960 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी, जिसमें विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेंगा।आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, पत्रकारिता, कामर्स, कम्प्युटर साइंस, इकानोमिक्स, डाटा साइंस विभाग से संचालित पंद्रह कोर्स है जिसमें एमए-एमएससी और 13 एमबीए पाठ्यक्रम शामिल है। जनवरी में विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक हुई। जहां समिति सदस्यों ने ऐसे पाठ्यक्रमों को प्रवेश परीक्षा से अलग कर दिया। इनमें विद्यार्थियों की कम रूचि रहती है। यही वजह कि बीते साल काउंसलिंग में इन कोर्स की 50 प्रतिशत सीटें भरपाई। एमबीए डिजास्टर मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पांच वर्षीय एमबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स रखे, जबकि एमएससी इन इंजीनियरिंग को जोड़ा गया।

पाठ्यक्रमों की जानकारी की प्रवेश परीक्षा करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को भेज रखी है। सीयूईटी पीजी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मार्च से 19 अप्रैल तक रखी है। फिलहाल एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा करवाने की तारीख निर्धारित नहीं की है। वैसे परीक्षा जून-जुलाई में करवाई जाएगी। अगले कुछ दिन में एजेंसी तारीख तय कर सकती है। इसके बारे में विद्यार्थियों को एनटीए की वेबसाइट से मिल सकेगी।

ये है पाठ्यक्रम

ह्मूमन रिर्सोसेस, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, टूरिज्म, बिजनेस इकानोमी, फाइनेंस सर्विस, इंटरनेशनल बिजनेस, ई-कामर्स, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, फारेन ट्रेड, बिजनेस एनालिस, कम्प्युटर साइंस और, एमएससी, एमए इन पत्रकारिता।

जल्द आएगा रिजल्ट

विश्वविद्यालय से संचालित पीजी कोर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी पंजीयन करवा सके। इसके लिए विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च-अप्रैल के बीच रखी है। इनकी कापियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीजेएमसी पाठ्यक्रम का रिजल्ट जून तक घोषित करने की डेडलाइन रखी है। यहां तक मूल्यांकन केंद्र को मई तक कापियों को जांचने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...