सुसाइड करने के पहले 27 साल के आशीष ने दो माह में चार बार सुसाइड का प्रयास किया था। हर बार सुसाइड करने के पहले वह एक वीडियो बनाता था। यह उन्हीं VIDEO के अंश हैं, जो उसके मोबाइल में मिले हैं। 16 मार्च की शाम को सुसाइड करने से पहले भी उसने एक वीडियो बनाया था। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया था। आखिर उसने सुसाइड क्यों किया जानते हैं पूरा मामला…
पहले जान लीजिए पूरा मामला
जबलपुर के नीमखेड़ा में रहने वाले 27 साल के आशीष ने 16 मार्च की शाम को फांसी लगाकर टीएफआरआई के जंगल में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले आशीष ने अपने बहुत सारे वीडियो मोबाइल पर छोड़ गया। इसके अलावा आशीष ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने एक लड़की और उसके भाई का नाम लिखा है। आशीष वीडियो में एक लड़की का नाम लेकर सुसाइड करने की बात कह रहा है। प्राइवेट जॉब करने वाले आशीष को रांझी में रहने वाली लड़की से फेसबुक के जरिए एक साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों एक ही समाज के थे लिहाजा दोनों में प्यार हो गया। आशीष लड़की को इतना चाहने लगा कि वह हर पल उसे याद करता रहता। आशीष के परिवार वालों का कहना है कि लड़की की पढ़ाई तक का जिम्मा उसने उठा रखा था। उसकी कॉलेज की फीस आशीष भरता और हर जरूरत पूरी करता था। वह जितना भी कमाया करता था सब उसी पर खर्च कर देता था। इसके बाद भी लड़की ने ऐसा धोखा दिया कि आशीष ने आत्महत्या कर ली।
बेटे की खातिर लड़की वालों के हाथ-पांव भी जोड़े-मां चंदा
बेटे को खाे चुकी मां चंदा का कहना है कि मेरा बेटा (आशीष) बहुत प्यार करता था उसको, मुझसे कहा था कि मां मेरे खातिर उसके घर चले जाओ, उसके माता-पिता से बात कर लो। इकलौते बेटे के प्यार के आगे मैं भी झुक गई। लड़की के घर गई, शादी के लिए बात की पर उन लोगों ने यह कहकर भगा दिया कि मेरी बेटी नहीं करना चाहती तुम्हारे लड़के से शादी। मैंने लड़की वालों के हाथ-पांव भी जोड़े पर उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया। मैंने अपने बेटे को बहुत समझाया कि और भी लड़कियां है तुम्हारी शादी करवा दूंगी, पर मेरे बेटे को ना जाने क्या हो गया था। जिद थी कि शादी करूंगा तो सिर्फ…उससे नहीं तो जान दे दूंगा और फिर वही हुआ जिसका डर था। मैं कभी भी उस लड़की को माफ नहीं करूंगी जिसने मेरे इकलौते बेटे को मुझसे छीना है। पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें उन पर…ये गुहार लगाई है उस मां ने जिसने की अपने जवान बेटे को लड़की के प्यार में खो दिया।
लड़की ने बात करना भी बंद कर दिया था
आशीष की एक साल पहले लड़की से दोस्ती हुई थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था, पर दो माह से वह बहुत परेशान हो गया था। हालात ऐसे हो गए नशे से दूर रहने वाला आशीष रोजाना अचानक से शराब पीने लगा। आशीष की मां चंदा ने बताया कि उसके कहने पर हम लड़की के घर गए पर लड़की के परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया, हम लोग लड़की के घर गए तब वह बोल रहा था कि मां वह मुझसे बात नहीं कर रहीं है, मुझे एक बार उसकी आवाज सुना दो। बेटे के लिए मैंने फोन चालू किया जिससे कि वह लड़की की आवाज सुन ले। आशीष की मां का कहना था कि मेरी बड़ी बेटी ने लड़की को फोन किया। उससे कहा कि आप क्यों मेरे भाई को धोखा दे रहीं हो वह मर जाएगा, तब लड़की का कहना था कि वह नाटक करता है आपका भाई कभी नहीं मरेगा।
मोबाइल में मिले उसके वीडियो की बात
आशीष की बहन रश्मि ने बताया कि आशीष ने दो माह के दौरान कम से कम चार बार सुसाइड करने का मन बनाया। हर बार अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया पर शायद हम बहनों और मां-बाप की याद उसे आ जाया करती होगी, इसलिए उसने आत्महत्या नहीं की। 16 मार्च की दोपहर ना जाने आशीष से आखिरी बार ऐसी क्या बात लड़की से हुई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष ने अंतिम बार लड़की से बात की, उसके बाद अपना वीडियो बनाया और आत्महत्या कर ली। आशीष की बहन रश्मि ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या करने के बाद जब हमने उसका मोबाइल देखा तो बहुत सारे वीडियो थे जिसमें वह रो रहा था, हर वीडियो में बस उसके एक ही शब्द थे कि उसने मुझे धोखा दिया, मेरी लाइफ खराब कर दी, मेरे लाखों रुपए अपने ऊपर खर्च करवाए और फिर मुझे छोड़ दिया।
लोन भी ले रखा था
आशीष के पिता ने बताया कि लड़की की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने कंपनी से लोन भी ले रखा था, जिसमें 70000 रुपए और चुकाना था। आशीष की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस से मांग की है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
अभी बयान नहीं हो सके हैं-ASI मरावी
आशीष आत्महत्या के मामले में गौर पुलिस चौकी जांच कर रहीं है। पुलिस ने आशीष का मोबाइल और सुसाइड नोट जप्त किया है। एएसआई उदय सिंह मरावी का कहना है कि परिवार अभी शोक में था, इसलिए अभी ज्यादा बात नहीं हुई है। जल्द ही आशीष के परिवार वालों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।