बच्चो की पढ़ाई छोड़ शिक्षक मेडिकल लीव लेकर गोवा गए घूमने और बच्चो को पड़ते समय जमीन खरीद-बिक्री का काम करने का भी लगा आरोप

बच्चो की पढ़ाई छोड़ शिक्षक मेडिकल लीव लेकर गोवा गए घूमने और बच्चो को पड़ते समय जमीन खरीद-बिक्री का काम करने का भी लगा आरोप

बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के 2 शिक्षक मेडिकल लीव लेकर गोवा ट्रिप पर चले गए। उनकी वेकेशन की फोटो स्थानीय संकुल के ग्रुप में वायरल हो गई, जिसके बाद अधिकारियों तक भी ये बात पहुंची। अब जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश साहू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के नाम मनहरण लाल सिन्हा और टिभु राम गंगबेर हैं।

शिक्षक मनहरण लाल सिन्हा हाई स्कूल कनेरी और टिभु राम गंगबेर ठेकवा विद्यालय के शिक्षक हैं। गोवा ट्रिप जाने के अलावा उन पर ड्यूटी आवर में जमीन खरीद-बिक्री करने का भी आरोप लगाया है। गुरुर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने बताया कि उनके खिलाफ पहले भी ये शिकायत आई थी कि दोनों टीचर जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी बिना विभागीय जानकारी के इस तरह का काम नहीं कर सकते। वहीं अब मेडिकल लीव लगाकर गोवा जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

वेकेशन की फोटो स्थानीय संकुल ग्रुप में वायरल हो गई। शिक्षक ने अपने स्टेटस पर लगाई थी। - Dainik Bhaskar

जारी किया जा सकता है नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार साहू ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में दोनों शिक्षकों पर आरोप सही साबित हुए, तो उन्हें नोटिस जारी किया जा सकता है। दोनों शिक्षकों पर अक्सर स्कूल से गायब रहने का भी आरोप लगा है।

कुछ दिनों पहले करवाई थी रजिस्ट्रियां

जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षक जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं, लेकिन जमीन के काम में कोई गवाह नहीं बनते। कुछ दिनों पहले इन्होंने लगभग 5 से 10 रजिस्ट्रियां कराई थीं। अब इनका गोवा ट्रिप काफी चर्चा में बना हुआ है। फ्लाइट में दोनों गोवा गए थे। तस्वीरें शिक्षक के द्वारा ही स्टेटस में लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...