दो बार टला अहीर रेजिमेंट के गठन का संकल्प:कांग्रेस MLA संजय यादव बोले- BJP के प्रेशर में स्पीकर ने इसे कार्यसूची से गायब किया

दो बार टला अहीर रेजिमेंट के गठन का संकल्प:कांग्रेस MLA संजय यादव बोले- BJP के प्रेशर में स्पीकर ने इसे कार्यसूची से गायब किया

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा समेत देश के अलग-अलग राज्यों में यादव समाज की ओर से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही है। पिछले महीने भोपाल में यादव समाज ने अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया था। इसमें कांग्रेस-भाजपा के विधायक ओर कई सीनियर नेता शामिल हुए थे।

इसे लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प के लिए प्रस्ताव दिया। बजट सत्र के दौरान दो बार यह प्रस्ताव विधानसभा की कार्यसूची में आने के बाद भी टल गया। आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर इस संकल्प को विधानसभा के पटल पर रखा जाना था, लेकिन इस बार भी यह कार्यसूची में नहीं आया। कांग्रेस विधायकों ने इसे लेकर बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया है।

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा- अहीर रेजिमेंट का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजना था। दो बार जब हमने पेश किया। उसे बुधवार और पिछले शुक्रवार को सदन स्थगित हो गया। आज उस पर चर्चा के बाद पास करके केन्द्र सरकार को भेजा जाना था। उसे कार्यसूची से गायब ही कर दिया। बाकी प्रस्ताव पास कर दिए।

बिना कार्यसूची के बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा- एक उदाहरण है कि बिना कार्यसूची में लाए बीजेपी के विधायक शैलेन्द्र जैन बीबीसी के खिलाफ प्रस्ताव लाए थे। बिना कार्यसूची उसे पास कर दिया, लेकिन हमारा अहीर रेजिमेंट का मुद्दा कार्यसूची में होने के बाद भी उसे कार्यसूची से गायब कर दिया। 1962 में चीन के हमले में 114 सैनिक शहीद हुए थे। आप उनका अशासकीय संकल्प हटा रहे हैं। इसका मतलब कि सरकार अहीर रेजिमेंट का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को नहीं भेजना चाहती। भाजपा सरकार सैनिकों का अपमान कर रही है। बीजेपी के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने वो कार्यसूची में नहीं रखा। अहीर समाज के लोग लंबे समय से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर रहे हैं।

मंत्री ऊषा ठाकुर बोलीं- इस बारे में स्पीकर बताएंगे

अहीर रेजिमेंट के संकल्प को टालने के आरोपों पर संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा- अध्यक्ष महोदय इस बारे में बता पाएंगे। क्योंकि जो प्रक्रिया होती है उसी के अंतर्गत सदन में संकल्प आते हैं।

भोपाल में 25 हजार लोगों ने किया था शक्ति प्रदर्शन में भाग

दो हफ्ते पहले भोपाल के एमवीएम ग्राउंड पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बड़ा कार्यक्रम हुआ था। प्रदर्शन में करीब 25 हजार यादव समाज के लोग शामिल हुए थे। अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा के प्रदर्शन में परमवीर चक्र विजेता पूर्व ब्रिगेडियर योगेंद्र यादव और ब्रिगेडियर प्रदीप यदू भी शामिल हुए थे। इनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री सचिन यादव भी इसमें शामिल हुए। यहां समाज के लोगों ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।

भोपाल में हुए शक्ति प्रदर्शन में सैनिकों के साथ ही यहां उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। अहीर रेजिमेंट मिशन के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व ब्रिगेडियर प्रदीप यदू ने कहा कि “देश की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने में यादव समाज का योगदान रहा है। विटनेस कॉल में देश की रक्षा के लिए चाहे पहले या दूसरा विश्व युद्ध हो या चीन के साथ रेजांगला का युद्ध या फिर पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध रहा हो; हर मोर्चे पर यादव समाज के वीरों ने शहादत दी है।”

एमपी में बनेगा चुनावी मुद्दा

अहीर रेजिमेंट का मुद्दा विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के लिए परेशानी का सबब बनेगा। इसी को भांपते हुए कांग्रेस ने इसे विधानसभा में अशासकीय संकल्प के तौर पर पारित कराकर केन्द्र सरकार को भेजने का दांव चला था। लेकिन विधानसभा में यह संकल्प नहीं आ पाया। अब कांग्रेस के नेता बीजेपी को अहीर रेजिमेंट के विरोध में बताकर चुनाव में इसे भुनाएंगे। एमपी में अभी दो मंत्रियों सहित कुल आठ यादव विधायक हैं। इनमें चार भाजपा और चार कांग्रेस के विधायक हैं। बुन्देलखंड, चंबल, निमाड़ में यादव बहुल सीटों पर इस मुद्दे का असर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...