जबलपुर शहर के तीन कुख्यात बदमाशों को विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ही बदमाशों के खिलाफ बम पटक कर दहशत फैलाने और लूट के मामले शहर के कई थानों में दर्ज हैं। सोमवार की देर रात विजय नगर थाना पुलिस ने गैंग के सरगना दुर्गेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके 2 साथी अभिषेक और हनी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके थे। सभी आरोपियों पर 4-4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
विजय नगर थाना प्रभारी संदीपका ठाकुर ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बताया कि अभिषेक, हनी यादव और दुर्गेश के खिलाफ बीते दिनों शिव नगर में रहने वाले राहुल तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर पर इन लोगों ने बम बाजी की थी। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभिषेक और हनी यादव को गिरफ्तार किया था जबकि दुर्गेश विश्वकर्मा फरार हो गया था, जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी।
पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि जिन तीनों बदमाशों ने राहुल तिवारी के घर पर बम फैंका था उसके अगले दिन बार में घुसकर पिस्टल की नोक पर शराब भी लूटी थी। बार संचालक ने इसकी शिकायत विजय नगर थाना में की जिसके बाद पुलिस ने बार के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें वही तीनों बदमाश दिखे जिन्होंने कि राहुल के घर पर बमबाजी की थी।
तीनों बदमाशों के द्वारा राहुल तिवारी के घर पर बम फैंकने और फिर बार में पिस्टल दिखाकर शराब लूटने का मामला दर्ज कर इनकी तलाश की जा रहीं थी। तीन दिन पहले विजय नगर थाना पुलिस ने अभिषेक और हनी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि सोमवार की रात पुलिस ने दुर्गेश को भी पकड़ लिया है। अब तीनों के खिलाफ पुलिस एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रहीं है।