जबलपुर शहर की सड़क की हालत अब सुधर जाएगी। जिसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा नगर निगम को 25 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। इन पैसों से शहर की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्ले और कॉलोनियों की सड़कों का सुधार किया जाएगा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर सहित प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराने के लिए 750 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से आवंटित किए थे। जिसमें से जबलपुर नगर निगम को 25 करोड़ की राशि दी गई है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नगर निगम द्वारा मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम भोपाल से वर्चुअल तरीके से जुड़े थे।
सीएम बोले; जल्दी किया जाए सड़कों का सुधार
इस दौरान सीएम ने कहा जल्द ही टेंडर निकाल कर सड़कों का सुधार किया जाए वही कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों की मरम्मत का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। जिससे नागरिकों को सुगम यातायात के साथ बेहतर सड़कों की सौगात मिल सके। हालांकि इसके लिए राज्य शासन द्वारा टीम गठित की जाएगी। जो सतत ही इन सड़कों की निगरानी करेगी।
एमआईसी की बैठक आज
मेयर इन काउंसिल की बैठक आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे से निगम परिसर स्थित महापौर कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में लीज, स्वच्छता सहित शहर विकास से मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। हालांकि यह पहली बैठक होगी। जिसमें नए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े शामिल होंगे।