जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चार ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो कि पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खातों से लाखों रुपए पार कर देते थे, पुलिस ने अभी तक आरोपियों के पास से 63 एटीएम कार्ड और एक कार भी बरामद की है, ठगी के रुपए को आरोपियों ने खर्च कर डाला। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की यूट्यूब से एटीएम बदलकर ठगी करना सीखा था। पुलिस ने सचिन सिंह, शिवा ठाकुर निवासी उत्तराखंड और कल्याण सिंह एंव अर्जुन चौहान यूपी सहारनपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य राज्यों में की गई ठगी का खुलासा हो सकता है।
18 जनवरी 2023 को गोहलपुर में रहने वाले सुखदेव प्रसाद जयसवाल वंदना नगर के एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे तभी पहले से वहां मौजूद आरोपियों ने अपनी बातों में बहलाकर उनका एटीएम कार्ड बदला और फिर चार दिनों तक रोजाना उनके एटीएम कार्ड से 3 लाख 93 हजार रुपए निकाल लिए, 18 जनवरी को ही आरोपियों ने दूसरी ठगी की वारदात गोराबाजार निवासी मनोज कुमार श्रीवास के साथ की और उसका भी एटीएम कार्ड बदलकर 62 हजार रुपए निकाल लिए, महज चंद घंटों के दौरान लाखों रुपए की ठगी करने के बाद चारों आरोपी शहर में घूमते रहें।
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि सुखदेव और मनोज की शिकायत पर आरोपियों की पतासाजी की गई, ठगो को पकड़ने के लिए सायबर, क्राइम ब्रांच, गोहलपुर और गोराबाजार थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार तलाश शुरू की, इस दौरान उत्तरप्रदेश और उतराखंड निवासी चारों ही आरोपी पुनः ठगी की वारदात को अंजाम देने जबलपुर पहुंचे जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।