ED दफ्तर में बवाल,CRPF जवानों ने कांग्रेसियों पर डंडा चलाया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी उन्हें दबोचा…

ED दफ्तर में बवाल,CRPF जवानों ने कांग्रेसियों पर डंडा चलाया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी उन्हें दबोचा…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ED की छापेमार कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय के बाहर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। जमकर हुए बवाल और हंगामे के बाद शाम करीब 6 बजे भीड़ यहां से वापस हुई।

सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे ईडी दफ्तर के सामने।

सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। लाठियां भी चली। इस वजह से कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन में हालात काफी बिगड़ गए। जवान को भी प्रदर्शनकारियों ने दबोच लिया जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया, मगर काफी देर तक कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

सुरक्षाबलों से कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी।

दरअसल सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेसी नेता रामगोपाल अग्रवाल आरपी सिंह सन्नी अग्रवाल विनोद तिवारी जैसे नेताओं के घर छापा मारा । कांग्रेस ने इसे आगामी महाधिवेशन के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की साजिश बताया इन सभी नेताओं के घर के बाहर भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस से भिड़ते नेता।

शाम के वक्त यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने पहले से ही यहां बैरिकेडिंग कर रखी थी पहली बेरीकटिंग को तोड़कर कांग्रेसी नेता ईडी दफ्तर के करीब पहुंच गए । जहां पहले से मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर डंडा चला दिया।

लाठीचार्ज की स्थिति बनती देख कुछ कार्यकर्ता तितर-बितर हुए। मगर बाकी गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जवान को ही घेर लिया। कांग्रेसियों ने सीआरपीएफ जवान को पीटने की कोशिश की मगर मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने इसके बाद मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए स्थानीय पुलिस के अफसर दिखाई दिए। करीब 1 से डेढ़ घंटे तक यह बवाल ईडी दफ्तर के बाहर चलता रहा।

सड़क पर देर तक बैठे रहे कार्यकर्ता।

भाजपा कांग्रेस से घबरा गई

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है । कांग्रेस की सरकार को हमारे नेताओं को जबरन परेशान करने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है। मैं ईडी के अधिकारियों से अपील करूंगा कि देश हित में अपना काम ईमानदारी से करें ना कि किसी पार्टी के बहकावे में आएं यह पहली बार है जब भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस कदर राजनीतिक दुरुपयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए धरती के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के...