बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, पं. धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात,हिंदू राष्ट्र को लेकर बोले- भारत संविधान के अनुसार ही चलेगा

बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, पं. धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात,हिंदू राष्ट्र को लेकर बोले- भारत संविधान के अनुसार ही चलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन किए। इसके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया।

कमलनाथ से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं। आप क्या कहेंगे? इस पर पूर्व सीएम बोले- भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाया था। वही भारत का संविधान है।

कमलनाथ ने आगे कहा, मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। 101 फीट से भी ऊंचा। यहां मैंने हनुमान जी के दर्शन कर प्रार्थना की। मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। आज प्रदेश में जो चुनौतियां हैं, इन चुनौतियां का सामना हम सब मिलकर करें। महाराज ने मुझे अवश्य आशीर्वाद दिया। वह सभी को आशीर्वाद देते हैं।

कमलनाथ सुबह 10.15 पर खजुराहो विमानतल पर‎ चार्टर्ड विमान से पहुंचे।‎ उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी नजर आए। यहां जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल की‎ अगुवाई में जिले के विधायक, पूर्व‎ विधायक, संगठन प्रभारी, संगठन‎ मंत्री सहित पार्टी पदाधिकारियों ने‎ उनका स्वागत किया। यहां से कमलनाथ हेलीकॉप्टर‎ के जरिए करीब साढ़े 10 बजे‎ बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी‎ सरकार के दर्शन एवं पूजा-पाठ कर‎ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से‎ मुलाकात की। यहां से वे पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील‎ के लिए रवाना हो गए।

बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले।

बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले।

कमलनाथ ने यहां पहुंचकर किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं की। यहां वे पूरी तरह से भक्ति के रंग में नजर आए। हनुमान जी के दर्शन के बाद वे कार में सवार होकर सीधे हेलीपैड के लिए रवाना हुए। इस दौरान पहले वे गाड़ी में बैठे-बैठे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे, लेकिन बाद में कार का गेट खोलकर खड़े हो गए और फिर हाथ हिलाते हुए आगे बढ़े। यहां उन्होंने बच्चों से बात की और उनके सिर पर हाथ रखकर दुलारा भी।

पूर्व सीएम ने कार का गेट खोलकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया।

पूर्व सीएम ने कार का गेट खोलकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें…

शिवराज बोले- कमलनाथ ने आदिवासी बहनों को 1000 क्यों नहीं दिए

मप्र की सियासत में शिवराज और कमलनाथ के बीच सवाल पर सवाल का सिलसिला जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज कसा है। सीएम ने कहा मैं कमलनाथ से एक सवाल पूछना चाहता हूं, कल फिर वचन पत्र की बैठक हुई। वो वचन पत्र की बैठक नहीं है,फिर से महा झूठ पत्र बन रहा है। क्योंकि पिछली बार जो कुछ कहा उसको किया नहीं अब फिर एक और छूट पत्र जिसमें जो मन में आए, सब जोड़ दो करना तो है नहीं, फिर से वह बनाया जा रहा है।

पंडोखर सरकार बोले- भूत-प्रेत बाधा बताने वाले 90% ड्रामा करते

संत गुरुशरण महाराज (पंडोखर सरकार) रविवार से तीन दिन के लिए भोपाल प्रवास पर हैं। यहां नेहरू नगर के कलियासोत मैदान में चल रही पंडित राजन महाराज की श्रीराम कथा में उनका दो दिवसीय दिव्य दरबार लगेगा। यह दरबार सोमवार और मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...