मध्यप्रदेश कैडर के ऑफिसर्स की IPS मीट का आज आखिरी दिन है। मीट की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार सुबह मिंटो हॉल में हुई। मीट में मध्यप्रदेश के सभी संभागों से करीब 180 IPS अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहले दिन मीट में शामिल होने पहुंचे।
IPS मीट में पहले दिन की शाम कल्चरल एक्टिविटीज के नाम रही। भोपाल संभाग के 30 IPS और उनके फैमिली मेम्बर्स ने मिलकर ‘कालिदास की नायिकाएं…’ नाटक पेश किया। सिर्फ 12 दिन की प्रैक्टिस में तैयार नाटक को डायरेक्ट किया रंगकमी योगेंद्र सिंह राजपूत ने। इस नाटक में दुष्यंत शकुंतला और उर्वषी-पुरुरवा की कहानियों के कुछ दृश्य मंच पर दिखाए गए।
खास बात यह थी कि 22 मिनट की इस प्रस्तुति में कालिदास के रूप में नजर आए एडीजी चंचल शेखर। दुष्यंत-शकुंतला की भूमिका 23वीं बटालियन में कमांडेंट यूसुफ कुरैशी और शिफा कुरैशी ने निभाई। उर्वषी-पुरुरवा किरदार में भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और निधि देऊस्कर दिखाई दिए। प्रस्तुति के सूत्रधार एडीजी योगेश चौधरी रहे, जबकि डीआईजी प्रशासन रुचि वर्धन और एसपी बैतूल सिमाला ने डांस किया। IPS मीट में पहुंचे दूसरे संभागों से भी किसी ने डांस परफॉर्मेंस दी, तो किसी ने स्टैंडअप कॉमेडी की।
‘5-G चैलेंजेस एंड अपॉर्च्यूनिटीस फॉर पुलिस’ पर सेशन
IPS मीट के अवसर पर टेक्निकल सेशन का भी आयोजन किया गया। इसका विषय ‘5-G चैलेंजेस एंड अपॉर्च्यूनिटीस फॉर पुलिस’ था। इस सेशन के मुख्य वक्ता एसके भल्ला (DDG Telecom security) और प्रोफेसर कालिन पॉल (IIT DELHI) थे। दोनों ने 5-G टेक्नोलॉजी की विशेषताओं के बारे में बताया। इसके साथ ही आने वाली चुनौतियों को भी प्रमुख तौर पर रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 5-G टेक्नोलॉजी को एक अवसर के तौर पर बताया गया। इसका उपयोग अपराधों में कमी लाने में, सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए, जन जागरूकता में, अपराधों के खुलासे में, रिसर्च एंड एनालिसिस में, साइबर अपराधों को कम करने में किया जा सकेगा। 5-G टेक्नालॉजी का उपयोग पुलिस में किस प्रकार किया जा सके और इसका उपयोग करके किस आधार से साइबर अपराधों में कमी लाई जा सके? इस पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्मार्ट सिटी और पब्लिक सेफ्टी में भी कैसे 5-G टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका रहेगी, इसे लेकर भी बताया गया।