रायसेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

रायसेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा के बैनर तले शुक्रवार की शाम बड़ी संख्या में सहरिया समाज की महिलाएं पुरुष और युवक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया गया है कि भोपाल ग्वालियर चंबल संभाग की विलुप्त होती सहरिया जनजाति विशेष पिछड़ी जाति जनजाति में शामिल करके समाज को सीधा लाभ दिया जाए।

सेहरिया महासभा मध्य प्रदेश की न्याय पद यात्रा 22 सितंबर 2018 को शमशाबाद विदिशा से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच कर ज्ञापन दे चुकी है। सहरिया समाज महासभा जिला इकाई रायसेन के बैनर तले यह मांग करती है कि भोपाल संभाग को ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों को जैसा सीधा लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति शामिल किया जाए। सेहरिया समाज के लोगों को नौकरियों में सीधी भर्ती की जाए। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।

भोपाल संभाग के विदिशा सीहोर रायसेन राजगढ़ जिलों के निवास सहरिया समाज जो अत्यंत पिछड़ी एवं दयनीय हालत में है उस समाज को पिछली जनजाति समाज में शामिल करके फायदा दिया जाए। सरकारी नौकरी में पटवारी पुलिस क्लर्क के साथ की नौकरियों में सीधी भर्ती किया जाए सेहरिया समाज के लोगों का वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 4 एकड़ भूमि के शासन की तरफ से पट्टे देकर उसे उनको मालिकाना हक दिया जाए ।

ज्ञापन सौंपने वालों में सीहोर के जिलाध्यक्ष शंकर लाल चौहान राजजगढ़ के जिला अध्यक्ष मांगीलाल सहरिया विदिशा के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सहरिया भोपाल के जिला अध्यक्ष अरवल सहरिया जिला संयोजक जीवन सिंह सहरिया रायसेन जिला अध्यक्ष संजय युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामदयाल चौहान ,युवा मोर्चा अध्यक्ष भोपाल के अध्यक्ष सीहोर दीपक चौहान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...