भिलाई नगर पालिक निगम की टीम ने पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से कबाड़ और ठेले गुमटियों को हटाने का काम किया। निगम इसके बाद यहां पर वेंडिंग जोन बनाएगा। निगम कमिश्नर ने हर जोन में वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में चिन्हिंत क्षेत्रों से कबाड़ व काफी लंबे समय से पड़े हुए ठेले व गुमटियों को हटाया जा रहा है। पॉवर हाउस ओवर ब्रिज का दो दिन पहले ही निगम कमिश्नर ने दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने ब्रिज के नीचे से कबाड़ को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इससे ट्रैफिक का अधिक दबाव होता है। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा कि नंदनी रोड से पावर हाउस की ओर आने वाले व पावर हाउस से नंदनी रोड की ओर जाने वाले लोग भी इस रास्ते का उपयोग करते हैं। इसलिए इस रास्ते से कबाड़ ठेले व गुमटियो को हटाने का काम किया जा रहा है। कई स्थानों एवं प्रमुख मार्केट क्षेत्रों में बेतरतीब लगे हुए ठेले व गुमटियो की वजह से भी ट्रैफिक दबाव हो जाता है। लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए भिलाई निगम के कई क्षेत्रों में वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है।
नेहरू नगर में बना शहर का पहला वेंडिंग जोन
कमिश्नर ने बताया कि भिलाई नगर निगम की सीमा में नेहरू नगर में पहला वेंडिंग जो तैयार हो चुका है। इसके बाद से वैशाली नगर क्षेत्र में गौरव पथ कन्या महाविद्यालय के पास, मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में बनारसी चाय दुकान के समीप, खुर्सीपार क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय के समीप वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। वेंडिंग जोन में एक ही पैटर्न की दुकाने व्यवस्थित तरीके से स्थापित की जाएगी।