चंबल पुलिस ने ज्वैलरी शॉप की तिजोरी तोड़कर कार से भाग रहे चोर को 10 km पीछा कर धर दबोचा। रात 2.37 बजे पुलिस को चोरी की सूचना मिली। 3.15 के आसपास यानी पौन घंटे में चोर पकड़ा गया। पुलिस ने पीछा करते हुए चोरों की कार के पिछले टायर में गोली मारी। पुलिस की एक टीम चोरों को पीछे से चेस करते हुए चली। आगे जाकर रूट पर दूसरी पुलिस टीम भी आ गई।
चोर खुद को घिरता देख भागे। इतने में पुलिस ने कार चला रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। मामला मुरैना के रामपुरकलां थानाक्षेत्र का है। 31 जनवरी की रात का VIDEO सामने आया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। तिजोरी को बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी का मोबाइल भी मिला है।
मुरैना जिले के रामपुरकलां में गांधी चौक पर धर्मेंद्र उर्फ अन्नू सोनी की ज्वैलरी शॉप है। 31 जनवरी की रात 2 बजे चोरों ने उनकी दुकान का कुंदा काटा। इसके बाद दुकान में घुस गए। दुकान में रखी बड़ी तिजोरी को उठाया और सिर पर रखकर इसे बाहर निकाल लाए। तिजोरी को आरोपी दुकान के पीछे ले गए। यहां उन्होंने तिजोरी तोड़ी और इसमें रखे सोने-चांदी के जेवर भर लिए। कार में बैठे और भाग निकले।
रात 2.30 बजे पड़ोसी दुकानदार अन्ना हजारे ने अन्नू सोनी को सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में चोरी हो गई है। रात 2.37 बजे अन्नू ने रामपुरकलां थाना प्रभारी पवन भदौरिया को जानकारी दी। खुद भागकर दुकान पहुंचा। देखा तो तिजोरी गायब थी।
अन्नू सोनी की दुकान रामपुरकलां में गांधी चौक पर है। चोरों ने दुकान का कुंदा काटा, इसके बाद अंदर घुस गए। आस पड़ोस के लोगों और पुलिस के एक्टिव रहने से चार पकड़ा गया।
तुरंत एक्शन में आ गई पुलिस…
इधर, सूचना मिलते ही रामपुरकलां थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी चोरों के पीछे लगा दी। जिस ओर चोर भागे, उस रूट पर आगे नाके पर पुलिस को अलर्ट कर दिया। पुलिस की दोनों टीम एक-दूसरे से फोन पर लगातार टच में रहीं। पुलिस ने चोरों को रुकने के लिए कहा। चोरों ने खुद को घिरता देख अपनी कार हाईस्पीड में भगाना शुरू कर दी। कैलारस मोड़ से पहले पुलिस ने चोरों की कार के पिछले टायर में गोली मारी।
इतने में सामने से भी पुलिस टीम आ गई। पुलिस ने आगे और पीछे से खुद को घिरता देख कार रोकी और भागने लगे। इतने में पुलिस ने अपनी गाड़ी से उतरकर कार के ड्राइवर को धर दबोचा। कार और पकड़े गए ड्राइवर को थाने लाया गया।
इसी कार से चोर वारदात कर भाग रहे थे। पुलिस ने कार के पिछले टायर में गोली मारकर इसे पंक्चर कर दिया था। इसके बाद इसके ड्राइवर को धर दबोचा।
गश्त कर रहे हैड कॉन्स्टेबल ने भी दे दी थी थाने में सूचना
चोरी की सूचना दुकान के पास में रह रहे योगेंद्र सिंह जादौन ने गश्त कर रहे हेड कॉन्स्टेबल हरिओम यादव को फोन करके दी। उसने पुलिस को बताया कि मेरे घर के पास वाली दुकान में चोरी की जा रही है। चोर माल को ले जा रहे हैं। हेड कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना थाने में दे दी थी।
चोर ने दुकान से इसी बड़ी तिजोरी को बाहर निकाला। इसके अंदर रखे गहने समेटे और फिर तिजोरी को दुकान के पीछे खाई में फेंककर भाग निकले।
तिजोरी को खाई में फेंक कर भागे थे चोर
पकड़े गए कार ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने कार को इमली चौक पर खड़ा कर दिया था। दुकान से वे तिजोरी को सिर पर रखकर ले गए थे। जब पुलिस के आने की सूचना मिली, तो उन्होंने तिजोरी को दुकान के पीछे खाई में फेंक दिया।
ज्वैलरी शॉप के मालिक अन्नू (लेफ्ट) सोनी ने कहा कि 1 लाख रुपए का माल लेकर भागे हैं। रामपुरकलां थाना प्रभारी पवन भदौरिया (राइट) ने बताया कि जल्द बाकी के आरोपियों को पकड़कर माल बरामद कर लिया जाएगा।
1 लाख का माल लेकर भागे चोर
ज्वैलरी शॉप के मालिक अन्नू सोनी का कहना है कि 1 लाख रु. का माल चोर लेकर भागे हैं। पुलिस ने सराहनीय काम किया है। रामपुरकलां थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी का मोबाइल भी मिला है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएग। चोरी गया माल बरामद कर लिया जाएगा।